Home » मध्य प्रदेश » बटियागढ़ तहसीलदार ने बटियागढ और खड़ेरी में गेंहू खरीदी केंद्रों का लिया जायजा किसानों से चर्चा कर कर्मचारियों को दिए निर्देश

बटियागढ़ तहसीलदार ने बटियागढ और खड़ेरी में गेंहू खरीदी केंद्रों का लिया जायजा किसानों से चर्चा कर कर्मचारियों को दिए निर्देश

बटियागढ़ तहसीलदार ने बटियागढ और खड़ेरी में गेंहू खरीदी केंद्रों का लिया जायजा

किसानों से चर्चा कर कर्मचारियों को दिए निर्देश

दमोह बटियागढ तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी ने आज बटियागढ़ वेयरहाउस में गेंहू खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया, यहॉ किसानों से चर्चा में बारदाना की कमी आई सामने। जिस पर केंद्र प्रभारी और अमले को आवश्यक निर्देश देकर शाम तक वारदाना उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बटियागढ के बाद तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी खड़ेरी गांव के खरीदी केंद्र पँहुचे, यँहा किसानों से केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं, टोकन, तुलाई आदि के विषय मे जानकारी लेकर मौके पर कर्मचारियों को निर्देश दिए।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This