*4 और 6 वर्ष पुराने स्थाई गिरफ्तारी वारंटियों को पटेरा पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार*
दमोह। थाना पटेरा के अंतर्गत 30 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय व एसडीओपी हटा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटेरा निरी. सरोज ठाकुर के नेतृत्व मे थाना पटेरा के (01) अप.क्र.363/20 धारा 294,323,324,506 ताहि 3 (1) द, 3 (1) ध, 3 (2) 5 एस.सी. एस.टी. एक्ट व माननीय विशेष न्यायालय दमोह के प्र.क्र. 244/21 स्थाई गिरफ्तारी वारंटी दुर्गेश पिता नन्नेभाई सेन उम्र 32 साल नि. नागमणी थाना पटेरा को (02). अप.क्र.285/18 माननीय जेएमएफसी महोदय हटा के प्र.क्र.807/18 में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी अस्सू उर्फ अशोक पिता कन्नू उर्फ कलुआ कुर्मी उम्र 31 साल नि. रमगढ़ा व 01 मई 2025 को (03). आरसीटी 822/18 सीआर. 267/18 धारा 294,323,506 ताहि में स्थाई गिरफ्तारी बारंटी सीताराम पिता दशरथ आदिवासी उम्र 41 साल निवासी हरदुआ पहाडी थाना पटेरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी पटेरा निरी. सरोज ठाकुर, सउनि वलदेव प्रसाद, सउनि महेश उपाध्याय, प्रआर. 323 लतीफ खान, प्रआर. 558 पूरनलाल, आर. 152 अनिल सिह आर. राघवेन्द्र सिह आर. 512 बालमुकुन्द चक्रवर्ती, आर. 419 चंद्रकांत का योगदान रहा।