Home » अपराध » Mp » *कपड़ा व्यवसाई पर चाकू से हमला, घंटाघर स्थित टोपी लाइन की घटना*

*कपड़ा व्यवसाई पर चाकू से हमला, घंटाघर स्थित टोपी लाइन की घटना*

*कपड़ा व्यवसाई पर चाकू से हमला, घंटाघर स्थित टोपी लाइन की घटना*
दमोह के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घंटाघर स्थित टोपी लाइन में कपड़ा व्यवसाई द्वारा अपनी दुकान खोले जाने के बाद व्यवसाय पर चाकू से हमला कर दिए जाने की घटना सामने आई है.जिसे तत्काल उपचार के लिए दमोह अस्पताल में भर्ती किया गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास चारमानी पिता अशोक 33 वर्ष निवासी सिविल वार्ड 10 निवासी सिंधी कैंप को पेट में दो जगह चाकू से हमला कर पूरी तरह घायल कर दिया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है.घायल के बताएं अनुसार बताया गया कि हम दुकान खोल रहे थे, तभी प्रशांत नाम का व्यक्ति आया और ड्राज में से पैसे निकालने लगा, तो विरोध करने पर मुझ पर हमला कर दिया है, युवक की हालत फिरहाल नाजुक है मौके पर कोतवाली से एएसआई रघुराज सहित पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरूकर कर दी l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This