Home » अपराध » Mp » *आयुष्मान कार्ड से वंचित बुजुर्ग महिला का सीएमएचओ ने अपने समक्ष कार्ड बनवाया*

*आयुष्मान कार्ड से वंचित बुजुर्ग महिला का सीएमएचओ ने अपने समक्ष कार्ड बनवाया*

*आयुष्मान कार्ड से वंचित बुजुर्ग महिला का सीएमएचओ ने अपने समक्ष कार्ड बनवाया*

दमोह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने विकासखंड पथरिया आयुष्मान आरोग्यम मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र मुड़िया, पिपरिया चंपत एवं सीतानगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान ग्राम में बनाये जा रहे 70 वर्ष आयुवर्ग के आयुष्मान कार्ड प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

*कार्ड बनने से अब हमाओ ईलाज भी बड़ी और प्रायवेट अस्पताल में हो सकत है*

मुड़िया उपस्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण दौरान एक बुजुर्ग महिला सुमतरानी का आयुष्मान कार्ड सीएमएचओ ने अपने समक्ष ए.एन.एम से बनवाया। कार्ड बनने पर बुर्जुग महिला ने कहा-ई उम्र में कबहॅु भी बीमार हो सकत है, ईलाज में पैसों की जरूरत होत है। कार्ड बनने से अब हमाओ ईलाज भी बड़ी और प्रायवेट अस्पताल में हो सकत है। सो जो कार्ड बनावे के लाने आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

डॉ. जैन ने आयुष्मान आरोग्यम मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती एवं जोखिम वाली महिलाओं, एनीमिया से बचाव में उपयोगी आयरन सुक्रोज इंजेक्शन और टीकाकरण के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। डॉ. जैन ने सीएचओ से कहा संस्था अंतर्गत सभी ग्राम में 70 आयुवर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड बना लिये जाये। संक्रामक बीमारियों के फैलाव एवं मच्छर जनित बीमारियों के संबंध में निगरानी बनायें रखें। ग्रामीण जनों को स्वच्छता के संबंध में प्रेरित किया जाये। जीवन रक्षक औषधियों का पर्याप्त स्टॉक बनाये रखा जाये। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल ब्लॉक एवं जिला स्तरीय कार्यालय में सूचित किया जाये।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This