Home » अपराध » Mp » दमोह पदमा तिवारी जी के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई समारोह आयोजित

दमोह पदमा तिवारी जी के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई समारोह आयोजित

दमोह पदमा तिवारी जी के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई समारोह आयोजित

दमोह। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत श्रीमती पदमा तिवारी जी के सेवानिवृत्त होने पर आज एक गरिमामय विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन विभाग परिसर में किया गया। इस अवसर पर विभाग के सहायक यांत्रिकी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी, पदमा तिवारी जी के परिवारजन, स्नेहीजन तथा रिश्तेदारगण उपस्थित रहे। सभी ने पदमा तिवारी जी के लंबे और समर्पित सेवाकाल की सराहना की तथा उनके योगदान को याद किया।समारोह में वक्ताओं ने उन्हें एक अनुशासित, निष्ठावान और कर्मठ अधिकारी के रूप में याद किया, जिन्होंने विभाग की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। पदमा तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया और भावुक मन से अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। जहां सभी ने उनके स्वस्थ, सुखद और सक्रिय भविष्य की कामना की।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This