Home » अपराध » Mp » *स्कूलों में संचालित बस ऑपरेटर की बैठक में दिए गए अहृम दिशा-निर्देश

*स्कूलों में संचालित बस ऑपरेटर की बैठक में दिए गए अहृम दिशा-निर्देश

*स्कूलों में संचालित बस ऑपरेटर की बैठक में दिए गए अहृम दिशा-निर्देश*

दमोह कलेक्ट्रेट सभागार में परिवहन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों में संचालित बस ऑपरेटर के साथ बैठक की।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने बस ऑपरेटरों को अपनी बस में मानकों के पालन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर यातायात पुलिस सूबेदार भारती आर्य, बस संचालक मौजूद रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This