Home » अपराध » Mp » *अर्धनग्न अवस्था में दंड भरते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान*

*अर्धनग्न अवस्था में दंड भरते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान*

*अर्धनग्न अवस्था में दंड भरते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान*


दमोह जिले में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ज़ब प्रदेश में मूंग खरीदी पर रोक लगाने की बात कही गई है तब से ही प्रदेश भर में किसानों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. आज दमोह में चिलचिलाती धूप में दमोह के किसान दंड भरते हुए अर्धनग्न अवस्था में ‘मूंग खरीदी चालू करो’ का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह लोधी ने बताया की आज किसानों द्वारा बिना किसी संगठन, बिना किसी राजनैतिक दल के बैनर तले ये प्रदर्शन किया। जिसका उद्देश्य भाजपा सरकार को समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग मानने पर मजबूर करना है.
किसानों ने बताया कि अगर सरकार जल्द ही मूंग खरीदी की घोषणा नहीं करती तो दमोह में किसान अनिश्चित कालीन अमरण अनशन पर बैठेंगे।
इस ज्ञापन में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा जी, पूर्व सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर जी, भीष्म नारायण पटेल जी, तुलसी लोधी, देवेंद्र अहिरवार, एड. नरेंद्र प्रताप, नीलेश ठाकुर, दीनदयाल पटेल, सरदार सिंह, अंकित राय, जीतेन्द्र पटेल,कमलेश चोरसिया, नत्थू सिंह, गुड्डू प्यासी सत्ती खिरिया,धमेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह घोघरा,राजू सिंह ,गोविंद सिंह केरवना ,देवी सिंह गूगरा,सुनिल सिंह हिगवानी
सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This