हम अपने बच्चों के शादी विवाह तय आयु में करें-राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह
दमोह प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जिले की विधानसभा क्षेत्र जबेरा के ग्राम पटना मानगढ़ में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास तथा अंतरा फाउंडेशन के सहयोग से माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सामाजिक जागरूकता को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से मूलत: समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने एवं महिला एवं बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा समाज में फैली कुरुतियों को दूर करने के लिए नाट्य मंचन के माध्यम से संदेश दिया।
राज्यमंत्री लोधी ने कहा हम अपने बच्चों के शादी विवाह तय आयु में करें लड़की की उम्र 18 वर्ष एवं लड़के की 21 होने के पश्चात विवाह करें। कार्यक्रम के पश्चात श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।