अयोध्या में खेत में शराब पार्टी के बाद हुई हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
पुलिस ने 19 वर्षीय विनय कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कबूल किया है कि उसने आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद नागेंद्र प्रसाद यादव उर्फ सोनू की हत्या की थी.
घटना का विवरण
दिनांक 23-24 जून की रात को अयोध्या के थाना पूराकलन्दर क्षेत्र के ग्राम पलिया गोवा में नागेंद्र प्रसाद यादव उर्फ सोनू (40) अपने खेत में पानी लगाने गए थे. उनका रक्तरंजित शव चारपाई पर पड़ा मिला, जिसके बाद थाना पूराकलन्दर में मु0अ0सं0 415/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनय कुमार प्रजापति ने पूछताछ में बताया कि वह और मृतक सोनू एक-दूसरे को जानते थे. घटना वाली रात दोनों ने एक साथ खाना खाया और शराब पी. सोनू मसौधा से मुर्गा और शराब लाया था, जबकि विनय अपने घर से रोटी-चावल ले गया था.
खाने-पीने और लूडो खेलने के दौरान, सोनू ने विनय की बहन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इस पर विनय गुस्से में आ गया और पास में रखे हसिया से सोनू का गला काट दिया.
सबूत मिटाने का प्रयास और गिरफ्तारी
हत्या के बाद, विनय ने सोनू के पिता को फोन कर बताया कि “भइया को खून की उल्टी हो रही है”, ताकि कोई शक न करे. मौके पर भीड़ जुटने के बावजूद वह वहीं मौजूद रहा. अयोध्या पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विनय कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हसिया, घटना के वक्त पहने गए कपड़े, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और सबूत नष्ट करने के लिए जलाए गए कपड़ों के अवशेष बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी और क्षेत्राधिकार अयोध्या आशुतोष तिवारी ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी.