*किसानों को उड़द बीज का वितरण किया गया*
दमोह जिले की ग्राम पंचायत फतेहपुर में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग बटियागढ़ द्वारा किसानों को उड़द मिनिकिट बीज का वितरण किया गया। इसके साथ नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं डीएपी के अन्य विकल्पों के बारे में किसानों को बताया गया। पी.एस.बी राइजोबियम कल्चर से किस प्रकार बीज उपचारित करना है एवं बुबाई करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी है इस पर चर्चा की गई।
किसानों को बताया गया की शासन द्वारा जो उड़द मिनीकिट बीज प्रदान किया गया है, वह उन्नत किस्म का बीज है, इस बीज से आगामी खरीफ फसल के लिए बीज तैयार कर सकते हैं और अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के रूप में श्याम गर्ग, केशवेंद्र सिंह ठाकुर, कोदन आदिवासी, कृपाल सिंह, राम विशाल पटेल, देवकी पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।