गाय की हत्या का आरोपी अभी भी फरार

गिरफ्तारी नहीं होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

जबेरा के ग्राम चंडी चोपरा में विगत दिनों गाय की निर्मम हत्या की गई, जिसमें गाय को काटा गया, पूंछ को उखाड़ा और उसके जननांग पर भी वार किए गए.
गाय की क्रूरता पूर्वक की गई हत्या के मामले में बजरंग दल द्वारा लगातार शासन से कार्यवाही की मांग की जा रही थी, परंतु अब तक कार्यवाही न होने पर आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।

बजरंग दल के कार्यकर्ता शंभू विश्वकर्मा, अंजु खत्री, गोलू चौबे, राम मिलन के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नए स्टेण्ड के बाईपास तक जुलूस निकालते हुए जबलपुर जबेरा हाईवे पर चक्का जाम किया। जानकारी लगते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया, एसडीओपी देवी सिंह, तहसीलदार संतोष धाम मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं की मांगों को शांति से सुना. उन्होंने 15 दिवस के अंदर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

टीम गठित कर जांच कराई जा रही है:

एएसपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि मुझे अभी ज्वाइन किए चार दिन हुए हैं. घटना के संबंध में जानकारी ली गई है व एक टीम गठित कर जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता शांत हुए व चक्का जाम हटाया गया. मौके पर थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, चौकी प्रभारी आलोक त्रिपाठी, एसआई अशोक सिंह, सुंदर यादव सहित पुलिस बल भी मौजूद थे.

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This