Home » धर्म » चंडी चौपरा में 24 ग्रामों को बिजली सप्लाई की सुविधा और स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से लगभग 30 ग्रामों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा-राज्यमंत्री लोधी

चंडी चौपरा में 24 ग्रामों को बिजली सप्लाई की सुविधा और स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से लगभग 30 ग्रामों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा-राज्यमंत्री लोधी

चंडी चौपरा में 24 ग्रामों को बिजली सप्लाई की सुविधा और स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से लगभग 30 ग्रामों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा-राज्यमंत्री लोधी

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनपद जबेरा में 04 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से पुरानी बावड़ी, कुआ, तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया

पटी महाराज में 27 लाख रुपए की लागत से बने नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का

हुआ लोकार्पण

नोहटा वन चौकी में एक पेड़ मां के नाम के तहत 30 पौधों का हुआ रोपण

जबेरा विधानसभा के ग्राम चंडी चौपरा पहुंचे मंत्री श्री लोधी

हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल

दमोह प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी निरंतर ग्राम में प्रवास कर रहे हैं। इसी दौरान राज्यमंत्री श्री लोधी आज जनपद जबेरा के ग्राम चंडी चौपरा पहुंचे। यहां 3.3 करोड़ रुपए की लागत से बने 33/11 केव्ही उप केंद्र का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री श्री लोधी ने ग्राम चौपरा में 03 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचिक निरीक्षण कर उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करने सबंधित अधिकारियों से कहा।

उन्होंने पटी महाराज में 27 लाख रुपए की लागत से बने नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। राज्यमंत्री श्री लोधी सरस्वती स्कूल प्रांगण चोपरा में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम के समापन अवसर पर सम्मिलित हुए। नोहटा वन चौकी में एक पेड़ मां के नाम के तहत 30 पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।

राज्यमंत्री। लोधी ने कहा चौपरा में लंबे समय से नवीन विद्युत उपकेंद्र की मांग की जा रही थी और जब वे पहली बार विधायक बने तो ऊर्जा मंत्री जी से इस केंद्र को स्वीकृत कराया और आज बनकर तैयार हैं। इसके निर्माण से लगभग 24 ग्रामों को बिजली सप्लाई की सुविधा प्राप्त हो रही है निश्चित ही एक बड़ी उपलब्धि है। यहां अस्पताल बनाये जाने की मांग को भी स्वीकृत कराया और आज 3.3 करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का निर्माण कार्य निरंतर जारी हैं। उन्होंने कहा निश्चित ही स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से लगभग 30 ग्रामों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा पहले मरीज को इलाज के लिए जबेरा या नोहटा जाना पड़ता था जिससे समय और पैसे अधिक खर्च होते थे लेकिन अब समय के साथ पैसों की भी बचत होगी और स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होंगी।

उन्होंने कहा नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण 27 लाख रुपए की लागत से किया गया है जिसमें बच्चे शिक्षा के साथ पोस्टिक आहार भी प्राप्त करेंगे और पटि महाराज सिंह ग्राम के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।

राज्यमंत्री लोधी ने कहा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनपद जबेरा में 04 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से पुरानी बावड़ी, कुआ, तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया। धरती आबा योजना के माध्यम से जनपद जबेरा के 113 ग्रामों को जोड़ा गया है इन ग्रामों में 2 करोड़ से अधिक की राशि से ग्राम में विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने कहा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नोहटा वन चौकी में पौधारोपण किए गए हैं, हम सभी संकल्प लेकर एक पेड़ अवश्य लगाए क्योंकि कहा भी गया है कि सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगे हम। पेड़ों की महत्वता हमें कोरोना काल से समझना चाहिए कैसे लोगों को जीवन के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम जन तक पहुंच रहा है और लोग प्रभावित होकर निरंतर पेड़ लगाने का कार्य कर रहे हैं, निश्चित ही एक यह एक क्रांतिकारी कदम है।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन, बंटी दुबे, सत्यपाल सिंह, कमल सिंघई, नर्मदा प्रसाद राय, जनपद सदस्य इंद्रजीत सिंह, नवल किशोर पटैल, अशोक कोरी, दमोह अधीक्षण अभियंता सुभाष नागेश्वर, कार्यपालन अभियंता एमएल साहू, कनिष्ठ अभियंता प्रभात दुबे, वन मंडल अधिकारी मानक पुरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश चौरसिया, परिक्षेत्र सहायक नोहटा रशीद कुरैशी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This