*दमोह जिला की थाना तेंदूखेड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लगातार चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है*
* 28.06.2025 की घटना: प्रार्थी जगदीश चक्रवर्ती के घर से एक बड़ी पायजेब, संतान सात की चूड़ी, संतान आठ की चूड़ी और जेबरात की चोरी हुई. इस संबंध में अपराध क्रमांक 262/25 धारा 331(4), 305 बीएनएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
* 29.06.2025 की घटना: प्रार्थी मोहम्मद साहू के घर से दो जोड़ी कंगन, एक चांदी की चेन, एक जोड़ी चांदी की राईछोरा पायल, दो जोड़ी चांदी के बच्चों के कंगन, चांदी के करदोरा तथा एक साईकिल की चोरी हुई. इस संबंध में अपराध क्रमांक 264/25 धारा 331(4), 305 बीएनएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
गिरफ्तारी:
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुयोग भदौरिया एवं एसडीओपी तेंदूखेड़ा श्री देवसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना तेंदूखेड़ा पुलिस की गठित टीम द्वारा दोनों चोरियों के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया.
चोरी का बरामद माल:
* चांदी की एक जोड़ी पायल, चार संतान सात की चांदी की चूड़ीयाँ (कीमत लगभग 14,000 रुपये).
* दो जोड़ी कंगन, एक चांदी की चेन, एक जोड़ी चांदी की राईछोरा पायल, दो जोड़ी चांदी के बच्चों के कंगन, दो चांदी के करदोरा तथा एक साईकिल (कुल कीमत लगभग 1,70,000 रुपये).
आरोपियों के नाम:
* रामकुमार उर्फ कुल्ले पिता गुदुवा रेकवार, उम्र 29 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 09 भटिया मोहल्ला तेंदूखेड़ा थाना तेंदूखेड़ा जिला दमोह.
* दो महिलाएँ (नाम उल्लेखित नहीं).
कार्यवाही में शामिल पुलिस बल में उपनिरीक्षक नीलेश जैन, सहायक उपनिरीक्षक गजराज सिंह, प्रधान आरक्षक 799 बजे सिंह तिवारी, प्रधान आरक्षक 510 रूपेश तिवारी, आरक्षक 858 नंदलाल कुर्मी, आरक्षक 155 रामगोपाल सिंह, आरक्षक 662 नीरज नामदेव, आरक्षक 314 शैलेन्द्र बघेल, आरक्षक 374 राममिलन धाकड़ का विशेष योगदान रहा.