Home » स्वास्थ्य » एनीमिया मुक्त भारत बनाने में आप सभी का सहयोग चाहता हूँ – कलेक्टर कोचर

एनीमिया मुक्त भारत बनाने में आप सभी का सहयोग चाहता हूँ – कलेक्टर कोचर

एनीमिया मुक्त भारत बनाने में आप सभी का सहयोग चाहता हूँ – कलेक्टर कोचर

कलेक्टर कोचर ने स्वयं भी गोली का सेवन कर विद्यार्थियों को आयरन टैबलेट का सेवन करने किया प्रेरित

दमोह नव आरंभ शैक्षणिक सत्र के अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आज शासकीय महात्मा ज्योतिबा फुले सी एम राईज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहॅुचे। उन्होंने कक्षा 06 से 12 तक के विद्यार्थियों को आई.एफ.ए. टैबलेट का वितरण कराया और स्वयं भी गोली का सेवन कर सभी मौजूद विद्यार्थियों को आयरन टैबलेट का सेवन करने प्रेरित किया।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत सभी विद्यालयों में बच्चों को आयरन की गोलियां वितरित करने का निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके तहत विद्यायल में बच्चों को आयरन की गोलियों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा वे प्रत्येक मंगलवार को जिले के किसी एक विद्यालय में आयरन की गोलियां वितरण कार्यक्रम में जायेंगे। उन्होंने कहा यदि हम बचपन से बच्चों में आयरन का ध्यान रखते हैं तो आगे चलकर के बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी, स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहता है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा प्रत्येक स्कूल में आयरन की गोलियां वितरण करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो बच्चों को आयरन की गोलियों का वितरण करेंगे।

उन्होंने कहा आयरन गोलियां हर मंगलवार को लेनी हैं इस गोली में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है, सभी टीचर, बच्चे इसका सेवन कर सकते हैं। उन्होंने सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और सभी टीचरों से कहा हर सप्ताह हर मंगलवार को आप बच्चों को जरूर सेवन कराये इससे बहुत बड़ा फायदा आगे चल करके मिलेगा।

कोचर ने कहा लड़के लड़कियों दोनों को समझना है, जब लड़कियों की शादी हो जाती है और शादी होने के बाद जब वह गर्भवती होती है, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के अंदर आयरन और कैल्शियम की कमी होती है, वह एनीमिक होती है, उनका हीमोग्लोबिन बहुत नीचे होता हैं। आगे आने वाले समय में ऐसी स्थितियां उत्पन्न ना हो और एनीमिया मुक्त भारत बने इसके लिए आप सभी का सहयोग चाहता हूँ कि आप भविष्य में हर मंगलवार को सभी छात्र-छात्राये और टीचर भी गोली का सेवन करे।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी एवं विद्यालय के प्राचार्य आर.पी. कुर्मी सहित स्वास्थ्य एवं विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थिगण मौजूद रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This