आपके हाथ में लैपटॉप रहेगा तो निश्चित रूप से भविष्य में कुछ कमाल कर जाएंगे, इसलिए सरकार लैपटॉप दे रही -राज्यमंत्री लोधी
सरकार आपके लाभ के लिए पैसे दे रही है, सरकार शिक्षा के प्रति सजग और संवेदनशील-पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक मलैया
सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित हैं-जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल
जिले के 1096 विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय करने के लिए राशि हुई हस्तांरित
मुख्यमंत्री जी ने जिले की कक्षा 12 वी की नवजागृति विद्यालय की छात्रा गार्गी अग्रवाल को लेपटॉप का किया वितरण
जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस दमोह में सम्पन्न
दमोह जिनके 75 या उससे ऊपर अंक आए हैं, सरकार ने माना है कि आप लोग बहुत प्रतिभाशाली हैं, आप लोगों में आगे बढ़ने और पढ़ने की असीम संभावनाएं हैं। यदि आप लोगों के हाथ में लैपटॉप सरकार देगी तो आप निश्चित रूप से भविष्य में कुछ कमाल कर जाएंगे, इसलिए सरकार यह लैपटॉप दे रही हैं। इस आशय की बात प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस दमोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2025 के अंतर्गत विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय हेतु अंतरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा लैपटॉप के लिए राशि मिल रही है लैपटॉप जरूर खरीदें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवरहे, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण की गई।
राज्यमंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने कहा सरकार आपके खाते में राशि इसलिए डाल रही है लैपटॉप खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा आप लैपटॉप जरूर खरीदें सरकार ने यह राशि आपकी उच्च शिक्षा के लिए दी है। श्री लोधी ने कहा आज विवेकानंद जी का निर्माण दिवस है विवेकानंद जी हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं युवा विवेकानंद जी के व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारे, विवेकानंद जी को पढ़ें। उन्होंने कहा आपको सफलता मिलेगी आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।
पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा सरकार आपके खाते में पैसे डाल रही हैं जिन बच्चों को लैपटॉप अच्छा लैपटॉप खरीदना हो कुछ पैसे मिलकर अच्छा लेपटॉप खरीद सकते हैं, सरकार आपके लाभ के लिए पैसे दे रही है, सरकार शिक्षा के प्रति सजग है संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा स्कूटी, साइकिल आदि सुविधाए सरकार इसलिए देती है ताकि आप अपनी पढ़ाई बहुत बेहतर तरीके से करें, सरकार बहुत सुविधा दे रही है आप इन सुविधाओं का पूरा का पूरा लाभ लेंगे तो आप निश्चित तौर से भविष्य और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कंप्यूटर जैसी तकनीक का उपयोग करके आप अपने आपको और आगे बढ़ा सकते हैं। श्री मलैया ने कहा आप कंप्यूटर जरूर खरीदें, जरूरतमंद लोगों को कंप्यूटर खरीदने की कमी पड़े तो मैं विधायक निधि से पैसे देने तैयार हूं।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा आपने मेहनत और लगन से इतने अच्छे नंबर लाए हैं, निश्चित ही आपने अपना माता-पिता, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया हैं। आप दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। उन्होंने कहा आपकी मेहनत, लगन, ईमानदारी तारीफ करती हूँ। उन्होंने कहा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, शिक्षा के लिए विशेष तौर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा लैपटॉप दिए जा रहे हैं ताकि आप अपनी पढ़ाई जारी रखें और बेहतर तरीके से करें। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह करते हुए कहा टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग नहीं करें, उसको सदुपयोग करने में अपनी उर्जा लगाए, लैपटॉप की सुविधा आपको पढ़ाई करने के लिए दी जा रही हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा देश के युवाओं को रोजगार मिले, उन्नति स्वदेशी आधारित हो सरकार इस ओर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा लैपटॉप आपकी पढ़ाई के लिए माध्यम बन सकता हैं। देश के प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने इस बात को संज्ञान में लिया है जो बच्चें कमजोर है वह कहीं तकनीकी रूप से पीछे ना रह जाए इसलिए उन्होंने समान रूप से लैपटॉप वितरण की राशि आपके खाते में हस्तांतरित की जा रही हैं। श्री शिवहरे ने कहा यह कार्य पहले भी किया जाता था, इस प्रक्रिया को सतत जारी रखा गया हैं। आप लैपटॉप से अपना भविष्य बनाने का काम कर सकते हैं। सरकार संवेदनशील है, प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी देश के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
भोपाल स्तर से मुख्यमंत्री जी ने जिले की कक्षा 12 वी की नवजागृति विद्यालय की छात्रा गार्गी अग्रवाल को लेपटॉप का वितरण किया गया। साथ ही और उत्कृष्ट विद्यालय दमोह के छात्र भानू प्रताप को भी राशि हस्तांरित की गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 1096 विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय करने के लिए राशि का हस्तांरण मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया जिसमें 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक वाले उत्कृष्ट विद्यालय दमोह, सीएम राइज विद्यालय दमोह, जेबीपी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह, एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह, नव जागृति विद्यालय दमोह, ओजस्वनी विद्यालय दमोह, मिशन विद्यायल दमोह, सरस्वती विद्यायल दमोह सहित जिले के अन्य विद्यालय के छात्रों को 25 हजार रूपये छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांरित की गई। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। साथ ही कुछ छात्रों को प्रतीकात्मक स्वरूप मंच से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम दमोह आर एल बागरी, जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा सहित विद्यालयों के प्राचार्य, छात्र-छात्राए, शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे और आभार सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे तथा डाँ आलोक सोनवलकर ने व्यक्त किया।