परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं नगर पालिका अधिकारी दमोह ने जलभराव स्थलों का किया निरीक्षण
दमोह गत दिवस से लगातार हुई बारिश के बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कपिल खरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र सिंह लोधी ने शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। प्रमुख तौर पर सिविल वार्ड 6 सुभाष कॉलोनी नाला एवं मांगज वार्ड 4 मुश्कि बाबा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इसमें किसी भी जगह पर जल भराव की स्थिति नहीं देखी गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह लोधी ने कहा बारिश के पूर्व ही नगरपालिका द्वारा जल भराव की जगहों पर विशेष साफ-सफाई की गई थी, अतिक्रमण हटाया गया था। साथ ही नालों के बंदों को खोलने का कार्य भी किया गया था जिससे कि अभी स्थिति सामान्य हैं। उन्होंने कहा अगर कही जलभराव की खबर आती है तो नगर पालिका द्वारा आपदा दल गठित किया गया है जो कि त्वरित उस स्थान पर पहुंचकर कार्यवाही करेगा।