*थाना पथरिया द्वारा तार चोरी के गिरोह का पर्दाफाश**
दमोह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्री श्रुतकीर्ती
सोमवंशी(भा.पु.से.) ,श्री सुजीत भदौरिया (रा.पु.से.)अति.पुलिस अधीक्षक दमोह व श्री रघु केशरी (रा.पु.से.)अनु.अधिकारी पथरिया के मार्गदर्शन में बिजली तार चोर गिरोह गिरफ्तार
थाना पथरिया पर दिनांक 26.10.24 को फरियादी सतानंद यादव पिता स्व.श्री रामबहादुर उम्र 40 वर्ष निवासी बैशाली नगर दमोह ने अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना पथरिया में अप.क्र.544/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था इसी क्रम में अन्य तीन फरियादी 1.सोनेलाल राय निवासी जबलपुर नाका दमोह 2.नवीन चौरसिया निवासी पुराना थाना दमोह 3.प्रमोद पटैल निवासी सागर नाका दमोह की रिपोर्ट पर थाना पथरिया में क्रमश: अप.क्र. 398/25 धारा-303(2)बीएनएस,अप.क्र.-440/25 धारा 303(2),324(4)बीएनएस,अप.क्र.-442/25 धारा 303(2),324(4) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह ,श्रीमान एसडीओपी महोदय पथरिया के मार्गदर्शन में नियुक्त टीम द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद दिनांक 04.07.25 को आरोपी 1.संतोष गौड़ पिता पप्पू गौड़ उम्र 27 साल निवासी गौर नगर मकरोनिया थाना मकरोनिया 2. पप्पू चढ़ार पिता गोवर्धन चढार उम्र 25 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड माता मडिया रिपटा सागर 3.गोविंद आदिवासी पिता बंटी आदिवासी उम्र 26 साल निवासी तिली सरकारी स्कूल के पास थाना मोतीनगर 4.अरमान उर्फ पुनीत कटारे पिता गनेश कटारे उम्र 28 साल निवासी पगारा थाना केन्ट सागर 5.संकल्प जैन पिता गोपीचंद जैन उम्र 33 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड थाना मोतानगर जिला सागर 6. पुष्पेन्द्र पिता अमरसिंह साहू निवासी भूतेश्वर फाटक थाना मोतीनगर जिला सागर को आज गिरफ्तार किया गया हैं । उक्त चारो प्रकरणों मे आज आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मान. न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।
गिरफ्तार आरोपी – 1.संतोष गौड़ पिता पप्पू गौड़ उम्र 27 साल निवासी गौर नगर मकरोनिया थाना मकरोनिया 2. पप्पू चढ़ार पिता गोवर्धन चढार उम्र 25 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड माता मडिया रिपटा सागर 3.गोविंद आदिवासी पिता बंटी आदिवासी उम्र 26 साल निवासी तिली सरकारी स्कूल के पास थाना मोतीनगर 4.अरमान उर्फ पुनीत कटारे पिता गनेश कटारे उम्र 28 साल निवासी पगारा थाना केन्ट सागर 5.संकल्प जैन पिता गोपीचंद जैन उम्र 33 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड थाना मोतानगर जिला सागर 6. पुष्पेन्द्र पिता अमरसिंह साहू निवासी भूतेश्वर फाटक थाना मोतीनगर जिला सागर ।
जब्त मसरूका :- एल्यूमीनियम के तार, खंबे,एंगल एक आपे आटो कीमती करीबन कुल 08 लाख रूपये ।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. सुधीर कुमार बैगी,सउनि बलविंदर सिंह,प्र.आर.संदीप कुशवाहा,प्र.आऱ. अनिल गौतम,प्र.आर. रविशंकर कटारे, सायवर सेल से प्र.आऱ. राकेश अठ्या प्र.आऱ. सौरभ टंडन आऱ. रोहित राजपूत आर. रामसींग .नवल यादव,संदीप कुर्मी,कपिल तिवारी, नवीन बैन, अमन बाल्मीकि , रविन्द्र पटैल, मनीष रोहित आर.चालक मोहन साहू का विशेष योगदान रहा ।