Home » अपराध » ओवरलोड 02 वाहनों पर माननीय न्यायालय द्वारा लगाया गया 01 लाख का जुर्माना

ओवरलोड 02 वाहनों पर माननीय न्यायालय द्वारा लगाया गया 01 लाख का जुर्माना

दमोह 07-07-2025 ओवरलोड 02 वाहनों पर माननीय न्यायालय द्वारा लगाया गया 01 लाख का जुर्माना

दमोह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्री सुजीत सिंह भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के मार्गदर्शन में श्री दलवीर सिंह माको यातायात प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले भारी वाहनों पर लगातार वाहन चेकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।

* विवरण

दिनांक 05-07-2025 को नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के नेतृत्व में थाना प्रभारी यातायात द्वारा मारुताल बायपास बैराठा चौराहा थाना यातायात स्टाफ के साथ माल वाहक वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MP 54 H 1917 एवं MP 17 HH 9012 वल्कर वाहन में भार क्षमता से परिवहन करते हुए क्रमशः 17 टन एवं 13 टन ज्यादा पाया गया।

उक्त दोनों वाहनों को थाना यातायात द्वारा जप्ती पंचनामा तैयार कर सुरक्षित खड़ा कराया गया। जिनका प्रकरण निराकरण हेतु आज दिनांक 07-07-2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करने पर माननीय न्यायालय द्वारा क्रमशः 54,000/- रुपये एवं 46,000/- रुपये कुल 01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 07-07-2025 को वाहन चेकिंग के दौरान मारुताल बायपास पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 वाहन चालकों से 17,500/- रुपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post