तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित को ग्रामीणों ने दी शाही विदाई
दमोह जिले की तारादेही पुलिस चौकी में एक अनोखा और
हृदयस्पर्शी विदाई समारोह देखने को मिला, जहाँ थाना प्रभारी राजीव पुरोहित को उनके स्थानांतरण के बाद ग्रामीणों ने किसी शादी की बारात की तरह विदा किया।
उपनिरीक्षक राजीव पुरोहित का तारादेही से सिंगरामपुर चौकी में स्थानांतरण हो गया है। आज उन्हें घोड़े पर बैठाकर और गाजे-बाजे के साथ पूरे नगर में घुमाया गया।
यह नजारा किसी बारात जैसा ही लग रहा था, जिसमें ग्रामीणों का अपने थाना प्रभारी के प्रति प्रेम और सम्मान साफ झलक रहा था।
यह घटना पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंधों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।