Home » धर्म » साइकिल वितरण का कार्य इस बार सही समय पर स्कूल खुलने के साथ प्रारंभ हो गया

साइकिल वितरण का कार्य इस बार सही समय पर स्कूल खुलने के साथ प्रारंभ हो गया

साइकिल वितरण का कार्य इस बार सही समय पर स्कूल खुलने के साथ प्रारंभ हो गया

यह व्यवस्था बहुत अच्छी रही

बोतराई में शीघ्र कक्षा 11-12 वीं तक स्कूल प्रारंभ हो

जायेगा-पशुपालन राज्यमंत्री पटैल

58 छात्र-छात्राओं को साइकिल हुई वितरित

दमोह गुरु हमारे जीवन में रास्ता दिखाने का काम करते हैं और आज इस पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने साइकिल वितरण का कार्य प्रारंभ किया है और सभी विधायक, मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में जहाँ-जहाँ भी उपलब्ध हैं वहाँ साइकिल वितरण कार्य प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिए है। मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूँ। बोतराई में शीघ्र ही कक्षा 11-12 वीं तक स्कूल प्रारंभ हो जायेगा, अभी जुलाई का माह है और मेरा प्रयास है कि इसी वर्ष से प्रारंभ हो जाये यदि किसी कारणवश इस वर्ष प्रारंभ नहीं हो पाया तो अगले वर्ष प्रारंभ हो जायेगा। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने तहसील पथरिया के ग्राम बोतराई में संकुल केन्द्र शासकीय हाई स्कूल में साईकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर पर 58 छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरित की गई।

पशुपालन राज्यमंत्री पटैल ने कहा सबसे पहले साइकिल वितरण का कार्य इस बार सही समय पर स्कूल खुलने के साथ-साथ प्रारंभ हो गया। यह व्यवस्था बहुत अच्छी रही और मैं सभी छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के अंतर्गत एक गांव से दूसरे गांव को जाने वाली बेटी को साइकिल शासन द्वारा प्रदान की जाती है, जिससे बेटी को पैदल ना आना पड़े। हम लोग शाम के समय झुंड में बेटियों को एक गांव से दूसरे गांव जाते हुए देखते है, तो मन प्रसन्न हो जाता है कि बेटियां पढ़ रही हैं, बेटियां आगे बढ़ रही हैं और देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में जा रहा है। इसी प्रकार बेटे भी सभी जगह हम लोगों को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं, सरकार भी हर तरीके से मदद करने का प्रयास कर रही है, चाहे मध्यान्ह भोजन, किताबें वितरण, साइकिल वितरण, छात्रावास की व्यवस्था हो और वहाँ रहने वाले बच्चों की व्यवस्था हो, यह सारी योजनाएं सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाई जा रही है।

राज्यमंत्री पटेल ने कहा यह स्कूल शीघ्र ही 11 वीं और 12 वीं तक हो जायेगा और केंद्र की सरकार ने नई परंपरा प्रारंभ की है, अगर स्कूल में जगह या कमरे हैं तो 11-12 वीं खोली जा सकती है, तो मैंने ही पिछली बार माईसेम सीमेंट वालों से बात की और कमरे तैयार हो गए। मैंने सारी रिपोर्ट बनाकर ऊपर भेज दी है।

राज्यमंत्री पटेल ने कहा मुझे आज भी याद है कि हमारे गुरू जो आजकल भोपाल में रहते है कभी-कभी उनके पास मिलने जाता हूँ इसी प्रकार बच्चे भी गुरू को अपना मानते हैं और हर गुरू का कोई न कोई कक्षा में प्रिय शिष्य होता है, उनको आगे बढ़ाने का काम करते है। आज आप लोगों को परिस्थितियां मिली हैं वो परिस्थितियां पहले नहीं थी, पहले तो रास्ते ही नहीं थे, साइकिल लेकर भी क्या करते आज तो रास्ते सब जगह है।

इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटैल और महेश पटैल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यापर्ण कर किया गया। इस मौके पर अतिथियों का पुष्पमाला एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया। शाला की छात्राओं ने सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 27 छात्रों एवं 31 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं शाला के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें मौजूद थीं।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

देश, समाज और राष्ट्र सेवा का संदेश शहीद चंद्रशेखर आजाद ने दिया- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाथम आजाद चौक पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम दमोह: 25 जुलाई 2025 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले के स्थानीय जिला सहकारी बैंक चौराहा ‘आजाद चौक’ पर स्थित आजाद स्मारक पर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के नेतृत्व में दमोह के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सीताराम बाथम सहित अनेक समाजसेवियों एवं प्रबुद्धजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को अपने पुष्प अर्पित कर जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम ने कहा जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश, समाज और राष्ट्र सेवा का कार्य किया है उसी प्रकार हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलकर हम राष्ट्र कल्याण के कार्य को करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है, जो क्रांतिकारी और महापुरुष रहे हैं, उनका जीवन प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शन देने का काम करता है, उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हमारे राष्ट्र की उन्नति संभव है। सतीश तिवारी ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौच्छावर किया तथा विपरीत परिस्थितियों में चंद्रशेखर आजाद ने हमारे देश को आजाद कराया। कृष्णा पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों का आयोजन में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोनू पाठक, नरेंद्र दुबे, दीपक तिवारी, सतीश तिवारी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, हरीश पांडे, मोन्टी रैकवार, महेंद्र कुमार जैन, उधम सिंह, रजनीश जैन, लक्ष्मण अहिरवाल, गोलू चौबे, नितिन सिंह तोमर, राहुल राजपूत, अरविंद पाठक, रोहित जैन, सौरभ सोनी, प्रदीप शर्मा, तुलसीराम तिवारी, अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, बाबू शर्मा, अभिलाष कोरी, रोहित जैन, दीपक राजपूत, प्रदुम्न सिंह, भूरा बंसल, हीरालाल मस्ताना, राम गौतम, शंकर गौतम, जितेन्द्र अहिरवार, आकाश शक्ति पटैल, करण चौबे, हर्ष कुर्मी, राहुल खरे, गौरव चौराहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन की उपस्थिति रही।