दमोह में कांग्रेस का बिजली बिलों के खिलाफ प्रदर्शन
दमोह में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने बढ़ते बिजली बिलों के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और जमकर नारेबाजी की।
आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी के किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर, मानक पटेल, प्रदीप पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु दादा, और आईटी सेल जिला अध्यक्ष खिलान सिंह ठाकुर सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आम जनता का कहना है कि जहां एक व्यक्ति 5000 रुपये कमाता है, उसके लिए 2000 रुपये का बिजली बिल चुकाना मुश्किल है। उनका आरोप है कि पुराने मीटरों पर जहां 200 रुपये का बिल आता था, वहीं अब 2000 रुपये का बिल आ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
इस आंदोलन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार से बिजली बिल कम करने और आम जनता के हित में कदम उठाने की मांग की।