अजमेरी गार्डन के पास गाड़ी चढ़ा कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा चंद घण्टों में किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दमोह कोतवाली क्षेत्र थाना अंतर्गत दिनांक 11.07.2025 को प्रार्थिया खिलौनाबाई रैक्वार पति प्रसाद रैक्वार उम्र 62 वर्ष निवासी फुटेरा वार्ड 05 डिमौला मोहल्ला दमोह ने रिपोर्ट कराया कि एक छोटा लड़का सफेद रंग की कार पर बैठा अपने लड़के वकील को इशारा किया।
वकील ने कार स्टार्ट की और तेजी से गाड़ी चलाकर उनके बेटे रकेश रैक्वार के ऊपर चढ़ाकर हत्या कर दी।
यह घटना अजमेरी गार्डन के पास सब्जी बाजार में हुई। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली दमोह में धारा 520/2025 103 (1) 3 (3) बीएनएस आरोपी अकील खान एवं नसीर खान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में निरीक्षक मनीष कुमार द्वारा टीम गठित कर लगातार आरोपियों की पतासाजी की गई। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन मारुति स्विफ्ट कार जब्त की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी अकील खान के विरुद्ध 02 प्रकरण जिसमें 01 मारपीट और 01 एक्सीडेंट का प्रकरण दर्ज है।
आरोपी नसीर खान के विरुद्ध भी 01 अपराध पूर्व से दर्ज है। एक मृतक उर्फ राकेश रैक्वार उम्र 36 साल निवासी फुटेरे वार्ड 5 दमोह कोतवाली का सूचीबध्द गुंडा था
जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली दमोह में कुल 15 अपराध दर्ज है जिसमें मारपीट के 13 और अवैध शस्त्र के 02 प्रकरण दर्ज हैं।
नाम आरोपी:
* अब्दुल अकील पिता नसीर खान उम्र 35 साल निवासी हजारी की तलैया दमोह
* नसीर पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 59 साल निवासी बजरिया वार्ड 4 हजारी की तलैया दमोह
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम:
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार, उनि. बीएस हजारी, सउनि. शैलेश पाठक, सउनि. अलजार सिंह, प्र. आर. देवेन्द्र रैक्वार, प्र. आर. अजीत, प्र. आर. महेश आर. नरेन्द्र पटैरिया, आर. दरवारी, आर. रूपनारायण, आर. ओमप्रकाश, आर. धर्मेन्द्र, आर. प्रदीप।
यह एक गंभीर मामला है जिसमें हत्या और वाहन चोरी दोनों शामिल हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।