जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी पुलिस को तेलन घाटी में सावन सोमवार के पहले दिन एक युवती घायल अवस्था में मिली।
पौड़ी के सरपंच मनोज राय ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने युवती को जबेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया
दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी पुलिस को तेलन घाटी में सावन सोमवार के पहले दिन एक घायल युवती मिली. पौड़ी के सरपंच मनोज राय की सूचना पर पुलिस ने युवती को जबेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. युवती का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सामूहिक दुष्कर्म और जानलेवा हमला
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फिर पीछा छुड़ाने के लिए मारपीट कर युवती की जान लेने की कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि कटनी से उसके साथ आए दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके साथ मारपीट करके गाड़ी से फेंककर जान से मारने का प्रयास किया.
आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की जांच
पुलिस के अनुसार, कटनी के माधव नगर थाना में इस युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. कटनी पुलिस के जरिए परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कटनी में गिरफ्तार कर लिया है. दमोह पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के निर्देशन में महिला टीआई अंजलि अग्निहोत्री ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और परिजनों को सूचित किया. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
युवती की गंभीर हालत
युवती को गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट भी की है, जिससे उसके सिर और हाथ में चोटें आई हैं.