दमोह में ओवरलोडिंग पर लगा ₹62,000 का जुर्माना
दमोह में 9 जून, 2025 को यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन क्रमांक RJ27GE2484 को जब्त किया गया था। इस वाहन में उसकी निर्धारित भार क्षमता से 21 टन अधिक भार पाया गया था।
वाहन जब्त होने के बाद, वाहन मालिक ने माननीय न्यायालय में वाहन सुपुर्दगी के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद सुपुर्दनामा भरवाकर वाहन मालिक को वाहन सौंप दिया गया था।
आज, 14 जुलाई, 2025 को वाहन चालक के न्यायालय में उपस्थित होने पर, यह प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय ने इस ओवरलोडिंग के मामले में ₹62,000 का जुर्माना लगाया है।