Home » अपराध » *फर्जी डॉक्टर और उसकी जेल में फरमाइश गज़ब*

*फर्जी डॉक्टर और उसकी जेल में फरमाइश गज़ब*

*फर्जी डॉक्टर और उसकी जेल में फरमाइश गज़ब*

*फर्जी डॉक्टर की अजीब फरमाइश जेल में चाहिए दूध और अंडे*

दमोह मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक ऐसे फर्जी डॉक्टर का अजीब रवैया सामने आया है, जिसने कथित तौर पर आठ सर्जरी के दौरान सात मरीजों की जान ले ली थी और अब जेल में बंद रहते हुए दूध और अंडे की मांग कर रहा है। जिला जेल में आए हुए निरीक्षण के लिए यह डॉक्टर जिला जज के सामने गुहार लगा रहा है कि उसका वजन कम हो गया है, इसलिए उसे रोजाना दूध और अंडा खाने को दिया जाए।

*मिशन अस्पताल में 7 मौतों का आरोपी*

यह मामला दमोह जिले के मिशन अस्पताल से जुड़ा है, जहां फर्जी डॉक्टर डॉ. एम कैन जॉन (जिसे ‘डॉक्टर ए.एम. जान’ या ‘विक्रमादित्य यादव’ के नाम से भी जाना जाता है) ने कथित तौर पर ब्रिटिश डॉक्टर बनकर मरीजों की हार्ट सर्जरी की थी। इन आठ सर्जरी में से सात मरीजों की जान चली गई थी। इस मामले ने तब काफी सुर्खियां बटोरी थीं जब शहर के चर्च मिशन अस्पताल में डॉ. जॉन ने कई नामी-गिरामी हस्तियों का भी इलाज किया था, जिनमें से कई की जान चली गई थी।

*जेल में नखरे और अजीबोगरीब मांगें*

डॉ. जॉन को इन मौतों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह इस समय दमोह जिले की जेल में बंद है। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ में भी फर्जी ऑपरेशन का मामला दर्ज हैं, और उसने छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तक का इलाज किया था। जिसमें उनकी जान चली गई थी

दमोह जिला जेल के अधीक्षक सी. एल. प्रजापति ने बताया कि हाल ही में जिला न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेल के दौरे पर आए थे। जब उन्होंने कैदियों से उनकी परेशानियां पूछीं, तो डॉ. जॉन ने हाथ खड़ा करके दूध और अंडे की मांग की। उसने न्यायालय में जज के सामने ऐसी फरमाइश की कि वहां मौजूद सभी अधिकारी हैरान रह गए और यह एक मज़ाक का विषय बन गया। डॉ. जॉन का कहना था कि जेल में रहने के कारण उसका वजन बहुत कम हो गया है, जिससे उसे अपने स्वास्थ्य की चिंता रहती है, इसलिए उसे दूध और अंडा दिया जाना चाहिए।

*जेल अधीक्षक ने मांग ठुकराई*

हालांकि, जिला जेल अधीक्षक सी. एल. प्रजापति ने न्यायाधीश के सामने ही डॉ. जॉन केम को अंडा देने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि यह एक छोटा जेल है और यहां अंडे की व्यवस्था नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि एक बंदी के लिए अंडा मंगवाया जाएगा, तो बाकी सभी कैदी भी यही मांग करेंगे, और उनके मुताबिक यह जेल में नहीं चलेगा।

*बड़े जेल में शिफ्ट करने पर विचार*

जेल अधीक्षक प्रजापति ने यह भी बताया कि जब से डॉ. जॉन जेल में बंद है, तब से उसके नखरों और अजीबोगरीब मांगों से पूरा जेल स्टाफ परेशान है। इसी कारण अब डॉ. जॉन को दमोह जिला जेल से किसी बड़े जेल में भेजने पर विचार किया जा रहा है।
यह घटना एक बार फिर फर्जी डॉक्टरों के खतरों और उनके द्वारा किए जाने वाले अपराधों को उजागर करती है, साथ ही यह भी दिखाती है कि कैसे ऐसे अपराधी अपनी गिरफ्तारी के बाद भी अजीबोगरीब व्यवहार करता हैं।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

देश, समाज और राष्ट्र सेवा का संदेश शहीद चंद्रशेखर आजाद ने दिया- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाथम आजाद चौक पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम दमोह: 25 जुलाई 2025 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले के स्थानीय जिला सहकारी बैंक चौराहा ‘आजाद चौक’ पर स्थित आजाद स्मारक पर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के नेतृत्व में दमोह के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सीताराम बाथम सहित अनेक समाजसेवियों एवं प्रबुद्धजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को अपने पुष्प अर्पित कर जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम ने कहा जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश, समाज और राष्ट्र सेवा का कार्य किया है उसी प्रकार हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलकर हम राष्ट्र कल्याण के कार्य को करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है, जो क्रांतिकारी और महापुरुष रहे हैं, उनका जीवन प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शन देने का काम करता है, उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हमारे राष्ट्र की उन्नति संभव है। सतीश तिवारी ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौच्छावर किया तथा विपरीत परिस्थितियों में चंद्रशेखर आजाद ने हमारे देश को आजाद कराया। कृष्णा पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों का आयोजन में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोनू पाठक, नरेंद्र दुबे, दीपक तिवारी, सतीश तिवारी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, हरीश पांडे, मोन्टी रैकवार, महेंद्र कुमार जैन, उधम सिंह, रजनीश जैन, लक्ष्मण अहिरवाल, गोलू चौबे, नितिन सिंह तोमर, राहुल राजपूत, अरविंद पाठक, रोहित जैन, सौरभ सोनी, प्रदीप शर्मा, तुलसीराम तिवारी, अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, बाबू शर्मा, अभिलाष कोरी, रोहित जैन, दीपक राजपूत, प्रदुम्न सिंह, भूरा बंसल, हीरालाल मस्ताना, राम गौतम, शंकर गौतम, जितेन्द्र अहिरवार, आकाश शक्ति पटैल, करण चौबे, हर्ष कुर्मी, राहुल खरे, गौरव चौराहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन की उपस्थिति रही।