Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » पंचायत उप निर्वाचन में इस बार पेपरलेस मतदान होंगे

पंचायत उप निर्वाचन में इस बार पेपरलेस मतदान होंगे

पंचायत उप निर्वाचन में इस बार पेपरलेस मतदान होंगे

मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो

-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर

सभी 09 मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं का किया निरीक्षण तथा

संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

दमोह जिले में पंचायत उप निर्वाचन 2025 (पूर्वार्द्ध) संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने हटा तहसील के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक-16 में सम्मलित ग्राम पंचायत- गैसाबाद, बलेह एवं गर्रेह में स्थापित किये गये मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत गर्रेह में मतदान केन्द्र 105 प्राथमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र 106 प्राथमिक शाला भवन बांसन, गैसाबाद के मतदान केन्द्र 101 माध्यमिक शाला भवन, 102 नवीन प्राथमिक कन्या शाला भवन, 103 हायर सेकेण्ड्री भवन पूर्वी भाग एवं 104 हायर सेकेण्ड्री भवन पश्चिमी भाग तथा बलेह के मतदान केन्द्र 136 प्राथमिक शाला भवन, 137 माध्यमिक शाला भवन एवं 138 माध्यमिक शाला भवन अदनवारा पहुंचकर बिजली, पानी, टॉयलेट और खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएँ आदि बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कहा जनपद सदस्य का निर्वाचन 22 जुलाई 2025 को होने जा रहा है, उसके मद्देनज़र सभी 09 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहा हूँ। मेरे साथ सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे, यहाँ के एस.डी.एम श्री मरकाम, एसडीओपी श्री सुमन, सी.ई.ओ जनपद, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी साथ में है। यहाँ पर सारी व्यवस्था को देखा है और मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सारी व्यवस्था 21 जुलाई तक करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिए हैं, ताकि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, पुलिस विभाग के अधिकारी भी साथ है, पुलिस व्यवस्था के बारे में चर्चा हो रही है और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर ने कहा पेपरलेस मतदान की व्यवस्था के दो भाग है, पहला भाग मतदान व्यवस्था में लगे कर्मचारियों से संबंधित है, इसमें मतदान के समय जो प्रपत्र सारे भरना पड़ते थे वह पहले प्रपत्र सब हाथ से भरना पड़ते थे, मैन्युअल भरना पड़ते थे, अब वह सारे प्रपत्र डिजिटाइज हो गए और यह सारे प्रपत्र उनको लैपटॉप पर जो सॉफ्टवेयर है उसके अंतर्गत सारे भरने है। दूसरी व्यवस्था यह है कि कोई भी चीज़ ऑनलाइन नहीं है, क्योंकि यदि कोई चीज़ ऑनलाइन होती है, तो कई बार इंटरनेट कनेक्शन बाधित होने से दिक्कतें आती है, सारा कुछ सॉफ्टवेयर बेस्ड, ऑफलाइन और पूरी तरह से पेपरलेस है। तीसरी चीज़ मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण यह है कि मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया में बाकी कोई परिवर्तन नहीं है, एक परिवर्तन उनके लिए आ रहा है कि जब उनके नाम का वेरिफिकेशन होता है बूथ के ऊपर तो वहाँ पर एक टीवी स्क्रीन लगी होगी, जहाँ पर उनका नाम और मतदाता सूची का सरल क्रमांक सब कुछ दिखाई देगा, इसके अलावा जब वह पहले रजिस्टर पर दस्तखत किया करते थे, अंगूठा लगाया करते थे, अब अंगूठा लगाने के लिए एक अलग इलेक्ट्रॉनिक पैड होगा और दस्तखत करने के लिए एक अलग इलेक्ट्रॉनिक पेन होगा, यह व्यवस्थाएँ बूथ पर इस बार देने जा रहे हैं, बाकी व्यवस्थाएँ वैसी ही रहेंगी क्योंकि ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा तो ईवीएम मशीन से ही वोटिंग करनी है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर ने कहा पंचायत उप निर्वाचन 2025 (पूर्वार्द्ध) के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम है, उन्होंने सभी जगह पर्याप्त प्रचार- प्रसार कराया है, गांव में भी इसके बारे में जागरूकता है और सभी जगह उत्साह है कि नई पद्धति से इस बार चुनाव कर रहे हैं और एक खास बात यह भी रहेंगी कि जो मतदान दल है, वह मतदान दल सीधे मतदान केंद्र पर पहुंचेगा, जो परंपरागत निर्वाचन होते हैं, उसमें मतदान दल को पहले सामग्री वितरण केंद्र पर जाना पड़ता है, वहाँ से वह पूरी सामग्री इकट्ठा करके जाते हैं, इस बार यह व्यवस्था रहेंगी कि मतदान दल सीधे केंद्र पर आएगा और सामग्री सेक्टर ऑफिसर मतदान केंद्र पर पहुंचाएंगे और सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि सभी जगह बिजली, पानी, टॉयलेट, टेंट और खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएँ बहुत व्यवस्थित हो और मतदान कर्मी और मतदाता बहुत अच्छा अनुभव लेकर के जाए, यह हम सबका पूरा हमारी टीम का प्रयास होगा।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे, एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर राकेश मरकाम, एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, तहसीलदार शिवराम चढ़ार, सीईओ जनपद हटा संजीव गोस्वामी, थाना प्रभारी प्रीति पांडे, विद्य़ुत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

देश, समाज और राष्ट्र सेवा का संदेश शहीद चंद्रशेखर आजाद ने दिया- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाथम आजाद चौक पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम दमोह: 25 जुलाई 2025 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले के स्थानीय जिला सहकारी बैंक चौराहा ‘आजाद चौक’ पर स्थित आजाद स्मारक पर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के नेतृत्व में दमोह के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सीताराम बाथम सहित अनेक समाजसेवियों एवं प्रबुद्धजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को अपने पुष्प अर्पित कर जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम ने कहा जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश, समाज और राष्ट्र सेवा का कार्य किया है उसी प्रकार हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलकर हम राष्ट्र कल्याण के कार्य को करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है, जो क्रांतिकारी और महापुरुष रहे हैं, उनका जीवन प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शन देने का काम करता है, उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हमारे राष्ट्र की उन्नति संभव है। सतीश तिवारी ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौच्छावर किया तथा विपरीत परिस्थितियों में चंद्रशेखर आजाद ने हमारे देश को आजाद कराया। कृष्णा पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों का आयोजन में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोनू पाठक, नरेंद्र दुबे, दीपक तिवारी, सतीश तिवारी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, हरीश पांडे, मोन्टी रैकवार, महेंद्र कुमार जैन, उधम सिंह, रजनीश जैन, लक्ष्मण अहिरवाल, गोलू चौबे, नितिन सिंह तोमर, राहुल राजपूत, अरविंद पाठक, रोहित जैन, सौरभ सोनी, प्रदीप शर्मा, तुलसीराम तिवारी, अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, बाबू शर्मा, अभिलाष कोरी, रोहित जैन, दीपक राजपूत, प्रदुम्न सिंह, भूरा बंसल, हीरालाल मस्ताना, राम गौतम, शंकर गौतम, जितेन्द्र अहिरवार, आकाश शक्ति पटैल, करण चौबे, हर्ष कुर्मी, राहुल खरे, गौरव चौराहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन की उपस्थिति रही।