पान व्यवसाय को विलुप्त होने से बचाने का प्रयास किया जाएगा-सांसद श्री लोधी
सासंद दमोह श्री लोधी ने हिंडोरिया में पान के व्यवसाय से जुड़े चौरसिया समाज के प्रतिनिधियों से की चर्चा
दमोह सासंद दमोह राहुल सिंह लोधी ने आज हिंडोरिया (ग्रह नगर) में पान के व्यवसाय से जुड़े चौरसिया समाज के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। सासंद श्री लोधी ने कहा मुझे प्रसन्नता हैं हिंडोरिया देशी पान और कटक पान की खेती के लिए प्रसिद्ध है।
इस व्यवसाय से जुड़े किसानों से चर्चा कर आ रही चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा जल्दी ही उद्यानिकी विभाग और वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर योजना और आ रही चुनौतियों के रास्ते निकाल कर इस व्यवसाय को विलुप्त होने से बचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा उन्हें गर्व है कि पान हिंडोरिया की पहचान है और इसको बचाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। इस सार्थक चर्चा में आये सभी किसान बंधुओं का आभार।
चौरसिया समाज के प्रतिनिधियों ने बताया हिंडोरिया के पान की मिर्जापुर, प्रयागराज, जबलपुर, सागर, सतना और लखनऊ में बहुत मांग हुआ करती थी।