निराश्रित गौवंश की सुरक्षा के लिए गौवंश के गले में रेडियम पट्टी और सींगों में रेडियम लगाने का अभियान गौसेवकों, सामाजिक/स्वयं सेवी संगठनों और जिला प्रशासन के सहयोग से हुआ प्रारंभ
दमोह निराश्रित गौवंश की सुरक्षा के लिए गौवंश के गले में रेडियम पट्टी और सींगों में रेडियम लगाने का अभियान गौसेवकों, सामाजिक/स्वयं सेवी संगठनों और जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में घंटाघर, अम्बेडकर भवन, शिवाजी स्कूल के पास से सांकेतिक रूप में प्रारंभ किया गया हैं। इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर बैठे गौवंश को दुर्घटना से बचाना हैं।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. संजय पांडे ने बताया बजरंग दल, गौ-सेवक दीपक नेमा उनकी टीम, जन अभियान परिषद के सदस्य सभी ने मिलकर दमोह जिले में निराश्रित गौवंश की सुरक्षा के लिए, दुर्घटना से बचाने के लिए जिसमें जनहानि और गौवंश की भी हानि हो रही है, इसको रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया है। गौवंश के सींगों में टेप लगाया जाए, गोवंश के गले में रेडियम का बेल्ट लगाया जाए, इसके माध्यम से दूर से ही सड़क के किनारे जो गाय बैठी रहती हैं वह दिखेगी ताकि दुर्घटना नहीं हो पाएगी और हम रक्षा कर पाएंगे।
उन्होंने कहा इस कार्य में नगर पालिका की टीम सक्रिय भूमिका अदा कर रही है और निराश्रित गोवंश सड़कों पर है उसको पकड़ कर गौशाला में रखा जा रहा है, वहाँ उनका भरण पोषण किया जाएगा, जिसमें हमें सभी का जनसहयोग चाहिए इसमें हमारे बजरंग दल के दीपक नेमा उनकी टीम, गौ सेवक, नगरपालिका के कर्मचारी सभी सम्मिलित हैं और आप सभी का मैं जनसहयोग चाहता हूँ ताकि हम अपने निराश्रित गोवंश को गौशाला तक स्थापित कर सके, और निराश्रित गोवंश की रक्षा कर सके, आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
जन अभियान परिषद समन्वयक सुशील नामदेव ने बताया जिला प्रशासन के निर्देशन में पशुपालन विभाग एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से निराश्रित गोवंश सड़कों पर बैठा रहता है, ऐसे सभी गोवंश पशुओं के सींगों पर रेडियम लगाने का कार्य आज जनसहभागिता से प्रारंभ किया जा रहा है।
अजय खत्री ने बताया जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग एवं समस्त सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की टीम ने यह तय किया हैं कि नगर में जितने भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर दिख रहे हैं, उनको रेडियम पट्टी पहनाई जाएगी ताकि वह दुर्घटना से बच सके। उन्होंने पशु पालकों से अपील करते हुए कहा दुधारू गाय या पशु उनको अपने घरों पर सुरक्षित बांधकर रखे ताकि उनकी भी सुरक्षा हो सके और रोड़ से निकलने वालों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।
गौ-सेवक दीपक नेमा ने बताया यह अभियान कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है, निराश्रित गोवंश को रेडियम की पट्टी लगा रहे हैं। उन्होंने कहा आये दिन देख रहे हैं कि अधिक मात्रा में रोड़ एक्सीडेंट हो रहे हैं, इनकी सूचना अत्याधिक मात्रा में आने से मन बहुत हताश होता है, इसलिए गौमाता के सींगों में अभी रेडियम लगा रहे है, गले में पट्टी भी पहना रहे है, जिससे बड़ी दुर्घटनाएं से बच सकते है।
मोंटी रैकवार ने बताया लगातार इस प्रकार देखने में आ रहा था कि जो सड़क पर निराश्रित गौवंश बैठा रहता था जिससे रात के समय दुर्घटना की संभावना बना रहती है, रात के समय जब वाहन चलाते हैं तब अचानक से गाय, भैस सामने आ जाती है, उसको रोकने के लिए विभिन्न संगठन, बजरंग दल और पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से गौमाता को रेडियम के बेल्ट पहना रहे हैं, यह केवल जिला प्रशासन का अभियान नहीं, हम सबका अभियान है, आप सबकी जान प्यारी, गौ माता की जान प्यारी है इसलिए आगे आये बैल्ट लगाए, गौ माता की जान बचाए।