Home » अपराध » Mp » दमोह के मुकेश कॉलोनी स्थित सीएम राइज़ स्कूल में हादसा टला

दमोह के मुकेश कॉलोनी स्थित सीएम राइज़ स्कूल में हादसा टला

दमोह के मुकेश कॉलोनी स्थित सीएम राइज़ स्कूल में हादसा टला

दमोह शहर की मुकेश कॉलोनी में स्थित सीएम राइज़ प्राइमरी स्कूल में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।

स्कूल के तालाब के पास बने इस विद्यालय का छप्पर गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई भी छात्र-छात्रा उसके नीचे नहीं था, जिससे सभी सुरक्षित बच गए।

यह घटना मुकेश कॉलोनी में स्थित सीएम राइज प्राइमरी स्कूल से संबंधित है। फिलहाल, छप्पर गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This