Home » अपराध » Mp » दमोह में स्थित श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को भक्तों और कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी।

दमोह में स्थित श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को भक्तों और कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी।

दमोह में स्थित श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को भक्तों और कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह मंदिर के पट खुलते ही पंडितों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती की।

भक्तों का तांता और व्यवस्थाएं

सुबह 4 बजे से दोपहर 11 बजे तक 50,000 से अधिक भक्तों ने श्री जागेश्वर नाथ जी के दर्शन किए और जलहरी में जल अर्पित कर आराधना की। पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई रेलिंग के माध्यम से भक्तों को सुव्यवस्थित दर्शन कराए गए। दमोह सांसद राहुल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय अधिकारी भी व्यवस्था बनाने में सहयोग करते देखे गए।

कांवरिए भी “भोले बम” के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे।

दोपहर 1 बजे भोग लगने के बाद मंदिर के पट फिर से खोले गए ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्त दर्शन कर सकें।

सुरक्षा और प्रशासनिक बंदोबस्त

कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में मंदिर ट्रस्ट द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा और समुचित व्यवस्थाएं की गईं। भक्तों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।

चिकित्सा सहायता

मंदिर में एक मेडिकल टीम भी तैनात की गई है, जिसने कई लोगों को रक्तचाप सहित अन्य बीमारियों के लिए दवाइयां और इलाज मुहैया कराया। डॉक्टर नेहा गौतम और उनकी टीम ने विशेष रूप से वृद्धों और पैदल चलकर आई दो बीमार युवतियों का इलाज किया।

व्यवस्था में सहयोग करने वाले प्रमुख लोग

मंदिर प्रबंधक पंडित रामकृपाल पाठक, पंडित केदारनाथ दुबे के अलावा शिवभक्त शंकर गौतम, अरविंद पाठक, अंशु दुबे, अमित दुबे, तुलसीराम तिवारी सहित कई अन्य भक्त व्यवस्थाओं की देखरेख में जुटे रहे, जिससे दूर-दूर से आने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं हुई।

पुलिस और प्रशासनिक बल की तैनाती

सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

* पुलिस अधिकारी: एएसपी सुजीत सिंह भदोरिया, एसडीओपी पथरिया प्रिया सिंघी, एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, थाना प्रभारी विकास चौहान, रोहित द्विवेदी, चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, सूबेदार अभिनव साहू, दलबीर सिंह, अरविंद सिंह, आलोक तिरपुड़े, सरदार सिंह, एमपी सिंह, एएसआई अशोक, शिवांगी गर्ग, सियाराम सब इंस्पेक्टर, टीआई फेमीदा खान, बृजलाल पटेल, प्रशीता कुर्मी, अभिषेक पटेल (नरसिंहगढ़), सुधीर बेगी, सरोज ठाकुर, अभिषेक पटैल, टीआई रजनी शुक्ला, अमित गौतम, चंदनसिंह निरंजन, ब्रजेश पांडे, अकरम खान।

* प्रशासनिक अधिकारी: एसडीएम दमोह आरएल बागरी, तहसीलदार उमेश तिवारी, दीपमाला सिंह, सोनम पांडे, रघुनंदन चतुर्वेदी, एएसएलआर प्यारे लाल विश्वकर्मा, राजस्व निरीक्षक सुरेश, लक्ष्मण मिश्रा, शरद श्रीवास्तव, धनीराम अहिरवार, सूरज पाठक, पटवारी कृष्णा दुबे, आशीष साहू, रामकिशोर पटेल, हरिनारायण पटेल, राहुल जैन, राहुल अहिरवार।

इन सभी के सहयोग से सावन माह के दूसरे सोमवार को श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर में भक्तों ने सुगमता से दर्शन किए।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

देश, समाज और राष्ट्र सेवा का संदेश शहीद चंद्रशेखर आजाद ने दिया- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाथम आजाद चौक पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम दमोह: 25 जुलाई 2025 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले के स्थानीय जिला सहकारी बैंक चौराहा ‘आजाद चौक’ पर स्थित आजाद स्मारक पर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के नेतृत्व में दमोह के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सीताराम बाथम सहित अनेक समाजसेवियों एवं प्रबुद्धजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को अपने पुष्प अर्पित कर जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम ने कहा जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश, समाज और राष्ट्र सेवा का कार्य किया है उसी प्रकार हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलकर हम राष्ट्र कल्याण के कार्य को करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है, जो क्रांतिकारी और महापुरुष रहे हैं, उनका जीवन प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शन देने का काम करता है, उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हमारे राष्ट्र की उन्नति संभव है। सतीश तिवारी ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौच्छावर किया तथा विपरीत परिस्थितियों में चंद्रशेखर आजाद ने हमारे देश को आजाद कराया। कृष्णा पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों का आयोजन में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोनू पाठक, नरेंद्र दुबे, दीपक तिवारी, सतीश तिवारी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, हरीश पांडे, मोन्टी रैकवार, महेंद्र कुमार जैन, उधम सिंह, रजनीश जैन, लक्ष्मण अहिरवाल, गोलू चौबे, नितिन सिंह तोमर, राहुल राजपूत, अरविंद पाठक, रोहित जैन, सौरभ सोनी, प्रदीप शर्मा, तुलसीराम तिवारी, अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, बाबू शर्मा, अभिलाष कोरी, रोहित जैन, दीपक राजपूत, प्रदुम्न सिंह, भूरा बंसल, हीरालाल मस्ताना, राम गौतम, शंकर गौतम, जितेन्द्र अहिरवार, आकाश शक्ति पटैल, करण चौबे, हर्ष कुर्मी, राहुल खरे, गौरव चौराहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन की उपस्थिति रही।