दमोह में स्थित श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को भक्तों और कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह मंदिर के पट खुलते ही पंडितों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती की।
भक्तों का तांता और व्यवस्थाएं
सुबह 4 बजे से दोपहर 11 बजे तक 50,000 से अधिक भक्तों ने श्री जागेश्वर नाथ जी के दर्शन किए और जलहरी में जल अर्पित कर आराधना की। पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई रेलिंग के माध्यम से भक्तों को सुव्यवस्थित दर्शन कराए गए। दमोह सांसद राहुल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय अधिकारी भी व्यवस्था बनाने में सहयोग करते देखे गए।
कांवरिए भी “भोले बम” के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे।
दोपहर 1 बजे भोग लगने के बाद मंदिर के पट फिर से खोले गए ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्त दर्शन कर सकें।
सुरक्षा और प्रशासनिक बंदोबस्त
कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में मंदिर ट्रस्ट द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा और समुचित व्यवस्थाएं की गईं। भक्तों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।
चिकित्सा सहायता
मंदिर में एक मेडिकल टीम भी तैनात की गई है, जिसने कई लोगों को रक्तचाप सहित अन्य बीमारियों के लिए दवाइयां और इलाज मुहैया कराया। डॉक्टर नेहा गौतम और उनकी टीम ने विशेष रूप से वृद्धों और पैदल चलकर आई दो बीमार युवतियों का इलाज किया।
व्यवस्था में सहयोग करने वाले प्रमुख लोग
मंदिर प्रबंधक पंडित रामकृपाल पाठक, पंडित केदारनाथ दुबे के अलावा शिवभक्त शंकर गौतम, अरविंद पाठक, अंशु दुबे, अमित दुबे, तुलसीराम तिवारी सहित कई अन्य भक्त व्यवस्थाओं की देखरेख में जुटे रहे, जिससे दूर-दूर से आने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं हुई।
पुलिस और प्रशासनिक बल की तैनाती
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
* पुलिस अधिकारी: एएसपी सुजीत सिंह भदोरिया, एसडीओपी पथरिया प्रिया सिंघी, एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, थाना प्रभारी विकास चौहान, रोहित द्विवेदी, चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, सूबेदार अभिनव साहू, दलबीर सिंह, अरविंद सिंह, आलोक तिरपुड़े, सरदार सिंह, एमपी सिंह, एएसआई अशोक, शिवांगी गर्ग, सियाराम सब इंस्पेक्टर, टीआई फेमीदा खान, बृजलाल पटेल, प्रशीता कुर्मी, अभिषेक पटेल (नरसिंहगढ़), सुधीर बेगी, सरोज ठाकुर, अभिषेक पटैल, टीआई रजनी शुक्ला, अमित गौतम, चंदनसिंह निरंजन, ब्रजेश पांडे, अकरम खान।
* प्रशासनिक अधिकारी: एसडीएम दमोह आरएल बागरी, तहसीलदार उमेश तिवारी, दीपमाला सिंह, सोनम पांडे, रघुनंदन चतुर्वेदी, एएसएलआर प्यारे लाल विश्वकर्मा, राजस्व निरीक्षक सुरेश, लक्ष्मण मिश्रा, शरद श्रीवास्तव, धनीराम अहिरवार, सूरज पाठक, पटवारी कृष्णा दुबे, आशीष साहू, रामकिशोर पटेल, हरिनारायण पटेल, राहुल जैन, राहुल अहिरवार।
इन सभी के सहयोग से सावन माह के दूसरे सोमवार को श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर में भक्तों ने सुगमता से दर्शन किए।