विकास कोरी का निधन: एक दुखद विदाई
दमोह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत विकास कोरी का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया। वे मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग, दमोह में पदस्थ रहे शारदा प्रसाद कोरी के जेष्ठ पुत्र थे। वर्तमान में, वे पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
घटनाक्रम
गत 17 जुलाई की रात को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौटते समय विकास कोरी के सिर में अचानक तेज दर्द उठा। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी करके फोन करने की कोशिश की, लेकिन दर्द की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वे वहीं बैठ गए और बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया, और फिर जबलपुर रेफर कर दिया गया। जबलपुर में चिकित्सकों ने उन्हें ब्रेन हेमरेज बताया और यह भी कहा कि इसका इलाज संभव नहीं है।
अंतिम क्षण और विदाई
पिछले 24 घंटों से दमोह जिला चिकित्सालय के वेंटिलेटर आईसीयू में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे विकास कोरी ने 20 जुलाई को सुबह 6:00 बजे अपने नश्वर शरीर का त्याग कर दिया। मात्र 40 वर्ष की अल्पायु में ही वे सभी के प्रिय और चहेते बन गए थे। वे अपने पीछे अपने माता-पिता, भाई, पत्नी और एक बेटी व बेटे को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
विकास कोरी की अंतिम शव यात्रा परशुराम नगर, हिरदेपुर से शुरू हुई और सुरेखा कॉलोनी स्थित मुक्तिधाम पहुँची। जहाँ उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। इसके उपरांत, 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
एमपी अपडेट न्यूज़ टीम इस दुखद घड़ी में हमारी संवेदनाएं विकास कोरी के परिवार के साथ हैं।