Home » धर्म » सकल दमोह असाटी समाज के द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न

सकल दमोह असाटी समाज के द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न

सकल दमोह असाटी समाज के द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न

दमोह श्रावण माह के शुभ अवसर पर असाटी समाज की तीनों समितियों जिसमें वरिष्ठ समिति, युवा समिति, महिला समिति, संयोजक देवेंद्र असाटी, सहसंयोजक रूपेंद्र गोलू असाटी, रचना प्रमोद असाटी व दमोह क्षेत्र के सभी समाज बंधुओ के सहयोग से भव्य कावड़ यात्रा रविवार सुबह 10 बजे से निकाली गई। इस कावड़ यात्रा को देख सभी प्रफुल्लित हुए।

असाटी समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, महिला अध्यक्ष नेहा असाटी, शिक्षक महेश असाटी, शैलेंद्र शैलू असाटी, युवा उपाध्यक्ष सृजन असाटी ने बताया यह कावड़ यात्रा विभिन्न मार्गो से होकर निकल रही थी, तभी कावड़ यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की जगह-जगह भीड़ देखी गई.कावड़ यात्रा का शुभारंभ असाटी वार्ड-1 स्थित संस्कार भवन से किया व श्री राम मंदिर में पंडितों द्वारा कावड़ पूजन करके यात्रा को आगे बढ़ाया गया।

कावड़ यात्रा में छोटे बच्चों के द्वारा निरंतर डमरू की ध्वनि की गई। देवी स्वरूप छोटी बच्चियों की सुंदर झांकियां और उनके साथ छोटे बच्चे त्रिशूल लिए हुए सजाए गये व शिव पार्वती की सुंदर स्वरूप बनाए गए। कलश लिए हुए भी महिलाएं कावड़ यात्रा का हिस्सा बनी व महिलाओं पुरुषों की संख्या करीब 800 रही।

कावड़ यात्रा का शहर के बकौली चौक पर राजू असाटी, कपिल सोनी और पूर्व नपा अध्यक्ष मनु मिश्रा, कैलाश भंडार, हनुमानगढ़ी मंदिर में गुड़िया इंटरप्राइजेज ओमप्रकाश जगदीश और सचिन असाटी, श्री जानकी रमण बूंदाबहु मंदिर, शक्ति फोटोकॉपी पीताम्बर सचिन असाटी, कोतवाली चौराहा पर विनय असाटी, जेल मंदिर में पंडित संजय गौतम,वैश्य समाज पदम इटोरिया, केसी अग्रवाल, जुगल अग्रवाल सत्य प्रकाश असाटी, अनिल अग्रवाल, बेलाताल पर साहिल और उनकी टीम के द्वारा शानदार रूप से फूल की पंखुड़ी और पेयजल से स्वागत सत्कार किया गया। कावड़ यात्रा में समाज की महिलाओं व पुरुषों द्वारा कावड़ लिए हुए शिव मंत्रों का जप करताल ध्वनि में करते हुए कावड़ यात्रा दमोह जटाशंकर धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया गया। इसके पश्चात सभी समाज बंधुओ ने प्रसादी ग्रहण की और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी समाज बंधुओ का पूर्ण सहयोग रहा।

अंत में बेहतर व्यवस्था रहने पर सकल असाटी समाज की तीनों समितियों ने पुलिस-प्रशासन, यातायात, मंदिर ट्रस्ट और नगर पालिका का आभार व्यक्त किया।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

देश, समाज और राष्ट्र सेवा का संदेश शहीद चंद्रशेखर आजाद ने दिया- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाथम आजाद चौक पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम दमोह: 25 जुलाई 2025 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले के स्थानीय जिला सहकारी बैंक चौराहा ‘आजाद चौक’ पर स्थित आजाद स्मारक पर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के नेतृत्व में दमोह के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सीताराम बाथम सहित अनेक समाजसेवियों एवं प्रबुद्धजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को अपने पुष्प अर्पित कर जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम ने कहा जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश, समाज और राष्ट्र सेवा का कार्य किया है उसी प्रकार हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलकर हम राष्ट्र कल्याण के कार्य को करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है, जो क्रांतिकारी और महापुरुष रहे हैं, उनका जीवन प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शन देने का काम करता है, उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हमारे राष्ट्र की उन्नति संभव है। सतीश तिवारी ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौच्छावर किया तथा विपरीत परिस्थितियों में चंद्रशेखर आजाद ने हमारे देश को आजाद कराया। कृष्णा पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों का आयोजन में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोनू पाठक, नरेंद्र दुबे, दीपक तिवारी, सतीश तिवारी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, हरीश पांडे, मोन्टी रैकवार, महेंद्र कुमार जैन, उधम सिंह, रजनीश जैन, लक्ष्मण अहिरवाल, गोलू चौबे, नितिन सिंह तोमर, राहुल राजपूत, अरविंद पाठक, रोहित जैन, सौरभ सोनी, प्रदीप शर्मा, तुलसीराम तिवारी, अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, बाबू शर्मा, अभिलाष कोरी, रोहित जैन, दीपक राजपूत, प्रदुम्न सिंह, भूरा बंसल, हीरालाल मस्ताना, राम गौतम, शंकर गौतम, जितेन्द्र अहिरवार, आकाश शक्ति पटैल, करण चौबे, हर्ष कुर्मी, राहुल खरे, गौरव चौराहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन की उपस्थिति रही।