दमोह पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण
दमोह, मध्य प्रदेश: दमोह पुलिस अधीक्षक (SP) श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बीती रात दमोह अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थाना कोतवाली, थाना दमोह देहात, जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड का अचानक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, एसपी ने थाना हवालात, CCTNS पोर्टल, ड्यूटी रजिस्टर और अपराध पंजी की जाँच की। उन्होंने थाना प्रभारियों को महिला ऊर्जा डेस्क को व्यवस्थित करने, लंबित अपराधों का जल्द निपटारा करने और विवेचकों के कक्ष की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान, एसपी ने स्टेशन गश्त पॉइंट, स्टेशन पार्किंग व्यवस्था और यात्रियों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे कंट्रोल रूम में रेलवे सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली और दोनों विभागों के सुरक्षा कर्मियों को आपस में बेहतर समन्वय (coordination) स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।
इसके बाद, उन्होंने जिला अस्पताल का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने पुलिस/गार्ड व्यवस्था, अस्पताल परिसर की बाउंड्रीवॉल, असामाजिक तत्वों के अनावश्यक घूमने और सीसीटीवी कंट्रोल रूम की जाँच की। उन्होंने संबंधित प्रभारी से अधिक से अधिक क्षेत्र को सीसीटीवी कवरेज में लाने के लिए भी चर्चा की।