विश्व मानव दुर्व्यापार विरोध दिवस पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्र आयोजित
दमोह:- तेंदूखेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पुतलीघाट हिनौती बालिका छात्रावास में संकल्प समाज सेवी संस्था द्वारा एक्सेस दू जस्टिस परियोजना के तहत विश्व मानव दुर्व्यॉपार विरोध दिवस पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ समाज सेविका खुशबू तिवारी पत्रकार मनीष सोनी , अधिवक्ता राकेश शर्मा की मौजूदगी रहीं। जिन्होंने इस विषय पर बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। वही कार्यक्रम के आयोजक एवं इस परियोजना के जिला समन्वयक देवेंद्र दुबे द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि किस तरह से आज समाज में इस विषय को लेकर जागरूकता की आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकल्प समाज सेवी संस्था से प्रतिभा सिंह, ऋतु विश्वकर्म, दर्शन नामदेव, रिंकू यादव, मनोज रजक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत मे स्थानीय छात्रावास की अधिक्षिका द्वारा सभी का आभार माना गया। दरअसल इस कार्यक्रम का मकसद ग्रामीण क्षेत्र में मानव दुर्व्यपार को लेकर लोगों को जागरूक करना है।
ताकि वे इस इस अपराध को समझ सके और संबंधित विभागों से मदद लेकर इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगा सके।
*अपराधियों को सजा दिला सके*
इस कार्यक्रम के दौरान बालिका छात्रावास और शाला के स्टाफ की भी मौजूदगी रहीं।