Home » अपराध » Mp » मुर्गा की लालच में आकर धरा गया आदमखोर मगरमच्छ

मुर्गा की लालच में आकर धरा गया आदमखोर मगरमच्छ

ब्यारमा नदी से एक और मगरमच्छ पकड़ा

ब्यारमा नदी से दूसरा मगरमच्छ पकड़ा गया, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली

हटरी, दमोह: ब्यारमा नदी में आज फिर एक और मगरमच्छ पकड़ा गया है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों ने बड़ी राहत महसूस की है। यह मगरमच्छ हटरी गांव में कनिया घाट पट्टी के पास पकड़ा गया। ग्रामीणों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह “बहुत अच्छा लगा।”


यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में इसी नदी में एक महिला को मगरमच्छ पानी के अंदर खींच ले गया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। पिछले साल भी इसी जगह पर एक 9 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने अपना शिकार बनाया था, जिससे उसकी जान चली गई थी।

वन विभाग को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। विभाग ने बताया कि हटरी घाट से रेस्क्यू किया गया यह मगरमच्छमुर्गा की लालच में आकर धरा गया आदमखोर मगरमच्छ मगरमच्छ

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

देश, समाज और राष्ट्र सेवा का संदेश शहीद चंद्रशेखर आजाद ने दिया- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाथम आजाद चौक पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम दमोह: 25 जुलाई 2025 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले के स्थानीय जिला सहकारी बैंक चौराहा ‘आजाद चौक’ पर स्थित आजाद स्मारक पर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के नेतृत्व में दमोह के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सीताराम बाथम सहित अनेक समाजसेवियों एवं प्रबुद्धजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को अपने पुष्प अर्पित कर जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम ने कहा जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश, समाज और राष्ट्र सेवा का कार्य किया है उसी प्रकार हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलकर हम राष्ट्र कल्याण के कार्य को करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है, जो क्रांतिकारी और महापुरुष रहे हैं, उनका जीवन प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शन देने का काम करता है, उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हमारे राष्ट्र की उन्नति संभव है। सतीश तिवारी ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौच्छावर किया तथा विपरीत परिस्थितियों में चंद्रशेखर आजाद ने हमारे देश को आजाद कराया। कृष्णा पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों का आयोजन में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोनू पाठक, नरेंद्र दुबे, दीपक तिवारी, सतीश तिवारी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, हरीश पांडे, मोन्टी रैकवार, महेंद्र कुमार जैन, उधम सिंह, रजनीश जैन, लक्ष्मण अहिरवाल, गोलू चौबे, नितिन सिंह तोमर, राहुल राजपूत, अरविंद पाठक, रोहित जैन, सौरभ सोनी, प्रदीप शर्मा, तुलसीराम तिवारी, अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, बाबू शर्मा, अभिलाष कोरी, रोहित जैन, दीपक राजपूत, प्रदुम्न सिंह, भूरा बंसल, हीरालाल मस्ताना, राम गौतम, शंकर गौतम, जितेन्द्र अहिरवार, आकाश शक्ति पटैल, करण चौबे, हर्ष कुर्मी, राहुल खरे, गौरव चौराहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन की उपस्थिति रही।