दमोह की गुरमीत छाबड़ा बनीं मिसेज इंडिया
एशिया 2025 की नेशनल फाइनलिस्ट
दमोह की 53 वर्षीय श्रीमती गुरमीत छाबड़ा ने मिसेज इंडिया एशिया 2025 के नेशनल फाइनल्स में जगह बनाकर पूरे शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में कई महत्वपूर्ण चरणों को पार किया — पोर्टफोलियो चयन, इंटरव्यू राउंड, रैम्प वॉक और अपनी जीवन यात्रा को प्रस्तुत करने वाला राउंड।
श्रीमती गुरमीत छाबड़ा (डीलू)’आकर्षण’ बुटीक की संस्थापक हैं, गुरमीत जी का मानना है कि हर व्यक्ति को अपने बेहतरीन अंदाज़ में तैयार होना चाहिए, क्योंकि अच्छा पहनावा आत्मविश्वास को बढ़ाता है।
प्रतियोगिता में जजों ने उनके आत्मविश्वास और प्रस्तुति की सराहना के साथ-साथ उनके उद्यमशील विचारों को भी सराहा — विशेष रूप से दमोह की महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें फैशनेबल एवं आत्मनिर्भर बनाने की उनकी सोच को।
उनके दोनों बच्चे वर्तमान में बेंगलुरु में कार्यरत हैं और अपनी माँ की इस शानदार उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।
यह पूरे दमोह के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे शहर की एक महिला अब नेशनल स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। मिसेज इंडिया एशिया 2025 के नेशनल फाइनल्स का आयोजन सितंबर में दिल्ली के रेडिसन होटल में किया जाएगा, जहाँ चयनित फाइनलिस्ट्स के लिए तीन दिवसीय विशेष वर्कशॉप आयोजित होगी।
“यह सिर्फ मेरी नहीं, पूरे दमोह की जीत है। मैं चाहती हूँ कि हमारे शहर की हर महिला अपने आत्मविश्वास और पहचान को लेकर गर्व महसूस करे।