Home » अंतर्राष्ट्रीय » मड़ियादो थाना पुलिस ने नशामुक्ति के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान ग्रामीणों से किया संवाद

मड़ियादो थाना पुलिस ने नशामुक्ति के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान ग्रामीणों से किया संवाद

मड़ियादो थाना पुलिस ने नशामुक्ति के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

ग्रामीणों से किया संवाद

दमोह: नशे से दूरी है जरूरी, अभियान के तहत मडियादो थाना प्रभारी शिवांगी गर्ग ने पुलिस स्टाफ के साथ मडियादो बस्ती में नशा मुक्ति के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया, थाना प्रभारी ने मडियादो बस स्टैंड पर एक चौपाल के माध्यम से लोगों से संवाद किया

और लोगों से नशा मुक्ति की अपील करते हुए समर्थन में हस्ताक्षर भी कराए,थाना प्रभारी शिवांगी गर्ग बंजारा टोला बस्ती मदनटोर पँहुची और बच्चो और महिलाओ के बीच बातचीत कर अभियान की जानकारी देकर नशामुक्ति की अपील करते हुए लोगों को सायबर क्राइम,ऑनलाईन फ्रॉड, बिना पहचान वाले नंबरों से वीडियो कॉल आदि से बचने की सलाह दी और लोगो से अपील की आप सभी पुलिस की मदद करे ताकि समाज नशामुक्त, अपराध मुक्त हो।

उन्होने कहा नशे के कारण व्यक्ति अपने घर और समाज में अपराध करता है और अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती जाती है जिससे उस व्यक्ति का पूरा परिवार कई प्रकार की परेशानियों का सामना करता है इसलिए आप सभी को नशे से दूर रहना है, बंजारा बस्ती में बच्चों से नियमित रूप से स्कूल जाने और अच्छी शिक्षा की प्रेरणा भी पुलिस ने दी।

थाना प्रभारी ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदोरिया और हटा अनुविभागीय अधिकारी हटा पुलिस प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन में थाना पुलिस लगातार अभियान को गति दे रही है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This