NEET और JEE के सुपर 100 के बैच के चयन हेतु आज उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में एक स्क्रीनिंग टेस्ट का हुआ आयोजन
दमोह कक्षा 12 वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों में से NEET और JEE के सुपर 100 के बैच के चयन हेतु आज उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में एक स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया गया। जिले के नगरीय क्षेत्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह, शासकीय सांदीपनि विद्यालय दमोह, शासकीय ईएफएजेपीबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह, सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह, उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह से 378 छात्रो ने आवेदन किया। जिसमें से 326 छात्र उपस्थित रहे तथा 52 बच्चे अनुपस्थित रहे।
परीक्षा संचालन में जिला शिक्षा अधिकारी एस.के नेमा, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आर.पी पटेल, सुपर 100 परीक्षा प्रभारी शरद मिश्रा, आदित्य चौरसिया, मुकेश विश्वकर्मा, संजय दुबे, गोविंद रैदास, कमलेश सेन और आरबी सिह का योगदान रहा।
ज्ञातव्य है कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के दिशा निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है, जिसका ध्येय प्रतिभावान छात्रों को मार्गदर्शन कर उनका उत्साहवर्धन कर उचित मुकाम में पहॅुचाना है, इसी दिशा में आज यह परीक्षाएं संपन्न हुई।