Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » विकास की कड़ी में एक और काम जुड़ गया, विकास की गति और तेज हो इसके लिए सभी प्रयास किये जाएंगे-राज्यमंत्री पटेल

विकास की कड़ी में एक और काम जुड़ गया, विकास की गति और तेज हो इसके लिए सभी प्रयास किये जाएंगे-राज्यमंत्री पटेल

विकास की कड़ी में एक और काम जुड़ गया, विकास की गति और तेज हो इसके लिए सभी प्रयास किये जाएंगे-राज्यमंत्री पटेल

क्षेत्र का समुचित विकास ही सरकार का उद्देश्य, बटियागढ़ क्षेत्र में शत प्रतिशत पानी पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा-सांसद दमोह श्री लोधी

बटियागढ़ में 7 करोड़ 95 लाख की लागत से संयुक्त तहसील भवन का हुआ लोकार्पण

पिपरोधा में 46 लाख से बनेगा आयुष अस्तपाल हुआ भूमिपूजन

क्षेत्रवासियों को समर्पित किया तहसील भवन

दमोह आज का दिन हमेशा याद रखा जाएगा, बटियागढ़ में 7 करोड़ 95 लाख की लागत से संयुक्त तहसील भवन का लोकार्पण किया जा रहा हैं और विकास की कड़ी में एक और काम जुड़ गया। इस आशय की बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ने बटियागढ़ के घनश्यामपुरा में बनाए गए नवनिर्मित संयुक्त तहसील भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ववलन कर विधि-विधान से पूजन कर फीता काटकर नए भवन का लोकार्पण किया गया। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल, दमोह सांसद राहुल सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की गरिमामय मौजदूगी में सम्पन्न हुआ।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा बटियागढ़ अब नगर पंचायत होने वाली है, सम्भवतः आने वाला चुनाव नगर पंचायत के तहत होगा, विकास की गति और तेज हो इसके लिए हम सभी प्रयास करेंगे। 05 करोड़ 47 लाख की लागत से केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनपद का भवन दिया है, जल्द उसका भी काम प्रारम्भ होगा, एक ही परिसर में जनपद, तहसील, अस्पताल और सभी अधिकारियों के ऑफिस होंगे बहुत सारी सुविधाएं बढ़ेगी और विकास में तेजी होगी।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा बटियागढ़ नगर में जनपद के सामने से दुकानो का निर्माण किया जाएगा ताकि टपरे, गुमटियों वाले के रोजगार सुरक्षित हो, इसके अलावा मार्केट में भी मंदिर ट्रस्ट की जगह बहुत अच्छा मार्केट विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। शहर भी व्यवस्थित होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा, इसमे एक व्यवस्था और हो सकती कि जिन लोगो की तखत, गुमटी या छोटे दुकानदार है उनको निर्माण लागत पर ही वह दुकाने दी जाए ताकि गरीबो का रोजगार चल सके, बाकी जो दुकाने शेष बचेंगी, उनको नियमानुसार धन राशि जमा या नीलामी प्रक्रिया से कर सकते हैं।

राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा जूड़ी नदी पर भी बहुत बड़ा डेम बनकर तैयार हुआ है, एक छोटा डेम कुछ कारणों से अवरुद्ध है, जल्द काम पूरा होकर बटियागढ़ क्षेत्र में करीब 15000 हेक्टेयर की सिंचाई होगी, इस बात की खुशी है बटियागढ़ विकासखंड शत प्रतिशत सिंचित हो जाएगा।

दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा आज बटियागढ़ में लगभग 8 करोड़ की लागत से संयुक्त तहसील भवन लोकार्पण हुआ, पिपरोधा में करीब 46 लाख की लागत से भवन का भूमिपूजन हुआ है, क्षेत्र का समुचित विकास ही सरकार का उद्देश्य है, बटियागढ़ में शत प्रतिशत पानी पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकसित मध्य प्रदेश बनाने के लिए कार्य कर रहे। बटियागढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए संयुक्त तहसील भवन आज समर्पित किया गया है। उन्होनें कहा क्षेत्र और जिले में सिचाई सुविधाओ के विस्तार के लिए काम किए जा रहे है। सांसद ने कहा किसान भाई अपनी जमीन न बेचे आने वाले समय में यहां हरियाली और खुशहाली तथा समृद्धि आयेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी तेजी से इस दिशा में काम कर रहे है।

जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा आज का दिन बटियागढ़ के विकास के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। लगभग 8 करोड़ की लागत से तैयार इस संयुक्त तहसील भवन का लोकार्पण हमारे क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है। अब तहसील कार्यालय बन जाने से आम जनता को बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा और सभी सेवाएँ एक स्थान पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा इस विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यमंत्री लखन पटेल जी, सांसद राहुल सिंह जी का हृदय से धन्यवाद करती हूँ।

जमीन दानदाता का हुआ सम्मान

पिरोधा आयुष चिकित्सालय भवन हेतु जमीन दानदाता स्व. सूरत सिंह उर्फ मुन्ना दाऊ के पुत्र का मंत्री श्री पटेल एवं सांसद श्री लोधी ने पुष्पगुच्छ भेटकर सम्मान किया।

67 सड़के स्वीकृत हुई

राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा क्षेत्र में 67 सड़के स्वीकृत हुई है, जहां कही छूटी होगी वहॉ भी सड़के बनाई जायेगी। सरकार विकास के कार्य लगातार कर रही है, अब सड़के मंजेर-टोला तक बन रही है। उन्होने कहा गांव-गांव पक्के आवास सरकार पात्र हितग्राहियों को दे रही है। राज्यमंत्री ने खेतो में सिचाई योजनाओं के संबंध में विस्तार से बात रखी कहा आने वाले दिनो में जिले के हर खेत में सिचाई हेतु पानी पहॅुचेगा।

पौधारोपण

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान् पर यहॉ परिसर में पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री श्री पटेल, सांसद श्री लोधी, कलेक्टर श्री कोचर, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पटेल सहित अतिथियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंगल कुशवाहा, पं. नरेंद्र व्यास, गोपाल पटेल, पं. कपिल शुक्ला, नरेंद्र बजाज, खरगराम पटेल, अरविंद पटेल, भरत पटेल, ऋषि पटेल, मुरारी पटेल, अंकुश खटीक पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया, बटियागढ़ तहसीलदार योगेंद्र चौधरी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजकुमार पटेल सम्मानीय मीडियाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कमर्चारीगण, ग्रामीणजन की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन माधव पटेल और आभार प्रदर्शन तहसीलदार योगेंद्र चौधरी ने किया।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This