दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटवा संतोष गांव में शनिवार की रात जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें पिता और पुत्र पर लाठियों से हमला किया गया.
इस हमले में पुष्पेंद्र (28) और उनके पिता करन सिंह (58) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, गांव के ही 5-6 से अधिक लोगों ने मिलकर दोनों पर लाठियों से हमला किया. घायल पिता करन सिंह ने बताया कि यह हमला जमीन के झगड़े को लेकर हुआ.
पुलिस की कार्रवाई
रनेह पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच शुरू कर दी है.