Home » अपराध » Mp » पतलोनी में 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण

पतलोनी में 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण

हर पंचायत में सामुदायिक भवन बनाने के लिए

हम प्रतिबद्ध हैं- राज्यमंत्री श्री लोधी

पतलोनी में 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण


दमोह जबेरा विधानसभा क्षेत्र जनपद तेंदूखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पतलोनी में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने किया।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा कि इस भवन की मांग लंबे समय से ग्रामवासियों के द्वारा की जा रही थी जिसका शुभारंभ करने का अवसर आज प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि आने वाले दिनों में यहां एक बड़ा टीन शेड भी बनाया जायेगा।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा कि पतलोनी ग्रामवासियों से उन्हें निरंतर आशीर्वाद मिलता रहा है और वह इसके लिए आभारी हैं। भवन को मजबूत एवं सुंदर तरीके से तैयार करने के लिए उन्होंने सरपंच तिज्जा बाई और सरपंच प्रतिनिधि बेड़ी सिंह को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत सिंह लोधी, विनीता कुलस्ते, संग्राम सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This