Home » अपराध » Mp » दमोह का गौरव: शुभम वर्मा

दमोह का गौरव: शुभम वर्मा

दमोह का गौरव: शुभम वर्मा ने MPPSC 2024 में DSP पद पर चयनित होकर शहर का नाम रोशन किया

दमोह के शुभम वर्मा ने मात्र 23 साल की उम्र में दूसरी बार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल की है।

इस बार उनका चयन उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद पर हुआ है।

शुभम वर्मा दमोह के पूर्व सरकारी वकील श्री के.के. वर्मा के भतीजे हैं। वर्तमान में वह शिक्षा विभाग में सहायक संचालक के पद पर भोपाल में कार्यरत हैं।

उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए हम शुभम और उनके पूरे परिवार को दिल से बधाई देते हैं!

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This