Home » अपराध » Mp » दमोह बायपास पर जगमगाहट की तैयारी, सात प्रमुख चौराहों पर लगेंगी हाईमास्ट लाइटें

दमोह बायपास पर जगमगाहट की तैयारी, सात प्रमुख चौराहों पर लगेंगी हाईमास्ट लाइटें

दमोह बायपास पर जगमगाहट की तैयारी, सात प्रमुख चौराहों पर लगेंगी हाईमास्ट लाइटें

दमोह। दमोह शहरवासियों के लिए राहत और खुशखबरी भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से अंधेरे में डूबे दमोह बायपास और उससे जुड़े प्रमुख चौराहों पर अब रोशनी की नई किरणें जगमगाने वाली हैं। पूर्व वित्त मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जयंत मलैया के प्रयासों से मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, भोपाल ने दमोह बायपास पर सात स्थानों पर हाईमास्ट एवं लाइटें लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

किन-किन स्थानों पर लगेंगी हाईमास्ट लाइटें?

बायपास और शहर की सुरक्षा व सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए निम्न स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी –

1. बांदकपुर-कुण्डलपुर-दमोह तिराहा

2. धरमपुरा-समन्ना तिराहा

3. राजनगर चौराहा

4. मारूताल चौराहा

5. आमचैपरा इंडस्ट्रियल एरिया चौराहा

6. बालाकोट चौराहा

7. नया बस स्टैण्ड तिराहा

विधायक मलैया ने लिखा था पत्र

फरवरी माह में विधायक श्री मलैया ने सड़क विकास निगम के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि बायपास के इन महत्वपूर्ण चौराहों पर अंधेरे की समस्या के चलते हादसे बढ़ने का खतरा रहता है और शहर की छवि भी धुंधली पड़ती है। उन्होंने मांग की थी कि यात्रियों, आमजन और वाहन चालकों की सुविधा के लिए हाईमास्ट लाइटें तत्काल लगाई जाएं।

निगम ने दी हरी झंडी

विधायक की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, भोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। अब जल्द ही इन सातों स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

शहरवासियों को मिलेगी राहत

लाइटें लगने से न केवल रात्रिकालीन यातायात सुरक्षित होगा बल्कि अंधेरे के कारण होने वाले छोटे-बड़े सड़क हादसों पर भी अंकुश लगेगा। इसके साथ ही दमोह शहर का सौंदर्यीकरण भी होगा और बाहरी आगंतुकों को शहर की सकारात्मक छवि देखने को मिलेगी।

शहरवासियों ने इस पहल पर विधायक श्री मलैया का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि कार्य शीघ्र शुरू होकर समय पर पूरा होगा l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

1 thought on “दमोह बायपास पर जगमगाहट की तैयारी, सात प्रमुख चौराहों पर लगेंगी हाईमास्ट लाइटें”

Leave a Comment

Share This