Day: June 9, 2025

*पुलिस -चिकित्सक समन्वय संवाद* जिला : दमोह दि. : 09/06/25 स्थान: पुलिस नियन्त्रण कक्ष दमोह * श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा आज दिनांक को जिले के शासकीय और निजी चिकित्सकों से समन्वय संवाद किया गया। * संवाद में पुलिस अधीक्षक, पुलिस टीम के साथ ही ज़िले के प्रमुख चिकित्सक उपस्थित हुए। * संवाद में चिकित्सालयों में सुरक्षा मानकों जैसे पुलिस/गार्ड सुरक्षा, CCTV कवरेज, नियमित चेकिंग, कर्मियों का चरित्र सत्यापन, चिकित्सक-मरीज़ व्यवहार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। * साथ ही पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर रूपरेखा बना कर विशेष ध्यान देने की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। * इसके तहत स्वैच्छिक चिकित्सकों द्वारा पुलिस अस्पताल में सेवाएं देने एवं नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का विचार किया गया है।

टाटा मोटर्स अहमदाबाद/पुणे के लिए आई.टी.आई, बारहवीं तथा स्नातक उर्त्तीण तथा आयु वर्ग 18-23 वर्ष के आवेदको के लिए अप्रेंटिस/नेपसी सीधी भर्ती का होगा आयोजन 12 से 14 जून तक पथरिया, हटा, जबेरा, तेंदूखेड़ा में प्रात: 11 बजे से युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन

खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा शहर स्थित विभिन्न दूध डेयरी एवं पनीर विक्रय दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण गाय भैंस का मिश्रित दूध,पनीर एवं दही के लिए गए नमूनें,जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए नमूनें

भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा की गई कार्रवाई और अवैध शराब के व्यापार के गंभीर परिणामों का वर्णन है। यह समाज पर अवैध शराब के नकारात्मक प्रभावों और इस समस्या से निपटने के लिए संगठन के संकल्प को उजागर करता है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Follow Us :