Home » धर्म » नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहन को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहन को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहन को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने

हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

दमोह राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी.सी. गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय हटा, पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है, जिसमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ ही विद्युत चोरी एवं नगरपालिका के जलकर, सम्पत्ति कर के प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर किया जायेगा।

नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु नगरपालिका दमोह के समन्वय से प्रचार-प्रसार वाहन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी.गुप्ता ने न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया । कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत उदय सिंह मरावी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कमलेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार खत्री, नगरपालिका के प्रतिनिधि सुश्री रितु पुरोहित, सम्मानीय मीडिया एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी.सी. गुप्ता ने कहा उक्त नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार आमजन तक पहुंचाये जाने हेतु न्यायालय परिसर से शहर के मुख्य स्थानों अस्पताल चौराहा, घण्टाघर, बस स्टेण्ड, तीन गुल्ली, सागर नाका, स्टेशन चौराहा, रेल्वे स्टेशन आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वाहन द्वारा बैनर व जिंगल के माध्यम से प्रचार किया जायेगा। साथ ही नगरपालिका एवं विद्युत विभाग द्वारा प्रकरणों के संबंध में दी जाने वाली छूट के लिए सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाये जाकर आमजनता के बीच में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे जनसमुदाय अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी.सी. गुप्ता द्वारा अधिवक्ता संघ और न्यायाधीशगण से अपील की है कि लोक अदालत को उत्सव के रूप में मनाते हुए आगामी नेशनल लोक अदालत 10 मई 2025 के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराया जाये जिससे कि पक्षकारों के बीच विवाद का पारस्परिक सहमति से निराकरण होगा और मुकदमेबाजी व विवाद अंतिम रूप से समाप्त होंगे।

अध्यक्ष अधिवक्ता संघ दमोह कमलेश भारद्वाज ने नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिवक्तागण से सकारात्मक सहयोग की अपील की है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This