खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा शहर स्थित विभिन्न किराना
दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
मौके पर दूषित बेसन लड्डू की 12 किलो मात्रा कुल मूल्य
1260 रुपए का किया गया विनष्टीकरण
किराना दुकानों में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री के नहीं रखने के दिए गए
किराना दुकानदारों को दिशा निर्देश
बेसन लड्डू,संगम गोल्ड ब्रांड मैदा एवं सोयल ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल के लिए गए नमूनें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए नमूनें
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशों के तहत् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा जांच दल ने दमोह शहर में विभिन्न फुटकर एवं थोक किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण की कार्यवाही बाराद्वारी स्थित नम्रता ट्रेडर्स पर की गई है। मौके पर नम्रता ट्रेडर्स के परिसर में दूषित बेसन लड्डू की 12 किलो मात्रा कुल मूल्य 1260 रुपए का विनष्टीकरण किया गया है एवं समस्त थोक एवं फुटकर किराना दुकानदारों को परिसर में दूषित एवं एक्सपायरी डेट की किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री का भंडारण एवं विक्रय नहीं करने के मौके पर दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह बकौली चौराहा स्थित फर्म रग्घू लाल प्यारेलाल के परिसर से संगम गोल्ड ब्रांड मैदा एवं मीट मार्केट स्थित फर्म गणेशलाल तांतुलाल से सोयल ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूनें जांच हेतु लिए गए हैं। खाद्य परिसर में फूड लाइसेंस की प्रति स्पष्ट रूप से प्रदर्शित पाई गई है। इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।