*मध्य प्रदेश में आज मंगलवार को 38 जिलों में तेज बारिश-आंधी का अलर्ट,*
अगले हफ्ते तक मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक हो सकती है।हालांकि इससे पहले प्री मानसून गतिविधियों के चलते एक हफ्ते तक बादल बारिश का दौर जारी रहेगा।मध्य प्रदेश में मानसून को आने में अभी 10 दिन और लग सकते है। हालांकि, हरियाणा और पूर्वी बिहार में बने ऊपरी हवा के चक्रवात की वजह से वातावरण में नमी आ रही है और प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना हुआ है।
*आज मंगलवार को 38 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।*
इस दौरान ग्वालियर-चंबल के 8 जिलों में आंधी की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा तक रहेगी।फिलहाल 6 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। संभावना है कि 10-12 जून के आसपास डिंडौरी के रास्ते मानसून का आगमन हो सकता है।
*आज मंगलवार को कहां कैसा रहेगा मौसम*
ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच में तेज आंधी।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, श्योपुर, राजगढ़, सतना, मऊगंज में भी आंधी/बारिश
*मध्य प्रदेश में आज मंगलवार को 38 जिलों में तेज बारिश-आंधी का अलर्ट,*


mpupdate24x7
सभी जिलो के संवाददाता ब्लाक प्रमुख नियुक्त करना है हमसे जुड़ने के लिए आज ही संपर्क करें l
*Mpupdate24x7*
*ब्यूरो चैनल हेड संदीप शर्मा दमोह मध्य प्रदेश*
*दमोह जिले के सातों ब्लॉक में संवाददाता की आवश्यकता है*
*अनुभवी इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें*
*9826162144*
खबरें विज्ञापन एवं हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें
*बिल्कुल निःशुल्क*
हमारा पता कोऑपरेटिव बैंक चौराहा दमोह Mpupdate24x7 mob. 9826162144