*महिलाओं के ड्रेस पर बोले सतना के प्रभारी मंत्री मुझे ”मुझे छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां……..*
सतना मप्र
अपने भाषण के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नेताओं के भाषण और महिलाओं के पहनावे की तुलना कर दी,मंत्री ने मंच से कहा- “
हमारे यहां अगर कोई महिला अच्छे कपड़े पहने, गहने पहने, सजे-संवरे तो हम कहते हैं –
बहुत सुंदर है।
लेकिन विदेशों में सोच अलग है, वहां कम कपड़े पहनने वाली महिला को सुंदर माना जाता है।
वहां ये कहावत चलती है कि जैसे कम कपड़े पहनने वाली महिला सुंदर लगती है,
वैसे ही कम बोलने वाला नेता अच्छा होता है। लेकिन मैं इसे नहीं मानता।
मुझे कम कपड़े पहनने वाली अच्छी नहीं लगती।
मैं कह देता हूं, बेटा, अच्छे कपड़े पहनकर आओ तब फोटो लेंगे”।







