Home » अपराध » Mp » आने वाली पीढ़ियों के जल स्रोतों का संरक्षण करना होगा- विधायक श्रीमती हटा खटीक

आने वाली पीढ़ियों के जल स्रोतों का संरक्षण करना होगा- विधायक श्रीमती हटा खटीक

आने वाली पीढ़ियों के जल स्रोतों का संरक्षण करना होगा- विधायक श्रीमती हटा खटीक

विश्व पर्यावरण दिवस पर हटा में हुआ बावड़ी उत्सव का आयोजन

पौधारोपण और दीपोत्सव के साथ दिया जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश

दमोह विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखंड हटा में बावड़ी उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण के साथ हुई, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं और आमजन ने भागीदारी की।

मुख्य अतिथि विधायक उमादेवी खटीक ने जल एवं वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। हमें अपने प्राचीन जल स्रोतों बावड़ियों और तालाबों का संरक्षण कर आने वाली पीढ़ियों के लिए जल सुनिश्चित करना होगा।

जनपद पंचायत हटा अध्यक्ष गंगाराम पटेल ने प्लास्टिक मुक्त भारत की ओर कदम बढ़ाने पर बल देते हुए कहा हमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर, कपड़े व कागज की थैलियों को अपनाना चाहिए।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील नामदेव ने कहा जल एवं वृक्ष जीवन का आधार हैं, जल का पुनर्निर्माण संभव नहीं है, इसलिए जल स्रोतों का संरक्षण हम सबका नैतिक दायित्व है।

इस अवसर पर एसडीएम हटा राकेश मरकाम सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं एवं महिलाओं द्वारा आकर्षक रंगोली सजाई गई, तथा अंत में गंगा पूजन, आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में सौरभ नेमा, अनीता खरे, कन्हैयालाल पटेल, गौतम अहिरवार, मुन्ना लाल अहिरवार, नायब तहसीलदार मानसी अग्रवाल, सीएमओ राजेन्द्र खरे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता छात्रों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This