Home » अपराध » Mp » अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट मेघानी नगर में क्रैश, 242 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग़

अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट मेघानी नगर में क्रैश, 242 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग़

अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट मेघानी नगर में क्रैश, 242 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग़

अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद शहर के मेघानी नगर क्षेत्र में क्रैश हो गया।

हादसे के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था और इसमें 242 यात्री सवार थे।

बताया जा रहा है कि यह विमान करीब 11 साल पुराना था।

हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियाँ पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य तेजी से जारी है।

अहमदाबाद से आ रही तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं उठता देखा जा रहा है।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी इस घटना की विस्तृत जांच में जुट गई है।

👉 अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

👉 बचाव दल मौके पर राहत कार्यों में लगा हुआ है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This